30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजसमंद में प्रवेश: झील के और नजदीक आई गोमती नदी

दूसरे दिन भी जारी रहा रिमझिम बारिश का दौर : दोपहर में देवियों की मेरड़ा तक पहुंचा था गोमती नदी का बहाव, सुबह से शाम तक जारी रहा रिमझिम बारिश का दौर,बारिश के कारण मौसम हुआ ठंडा, खारी फीडर से आवक जारी  

2 min read
Google source verification
राजसमंद में प्रवेश: झील के और नजदीक आई गोमती नदी

राजसमंद में प्रवेश: झील के और नजदीक आई गोमती नदी,राजसमंद में प्रवेश: झील के और नजदीक आई गोमती नदी,राजसमंद में प्रवेश: झील के और नजदीक आई गोमती नदी

राजसमंद. जिले में बुधवार को भी सुबह से शाम तक रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। इसके तहत जिले में ३ एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश का दौर जारी रहने से मौसम भी ठंडा हो गया।
शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों में दूसरे दिन बुधवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। हालांकि सुबह से शाम तक रिमझिम और फुहारों का दौर चलता रहा। कलेक्ट्रेट में स्थापित आपदा कक्ष के अनुसार बुधवार को सुबह ८ से शाम ४ बजे तक आमेट एक, नाथद्वारा ४, राजमसंद २, कुंभलगढ़ ३, देवगढ़ ८, गढ़बोर ५, देलवाड़ा ५, कुंवारिया १ और खमनोर में ४ एमएम बारिश दर्ज की गई है। नाथद्वारा स्थित बाघेरी के नाके से खारी फीडर में पानी की आवक जारी है। बुधवार को सुबह ८ बजे तक राजसमंद झील का जलस्तर १.२० फीट पहुंच गया है।
चारभुजा स्थित रामदबार के छलकने से गोमती नदी में पानी की आवक शुरू हो जाती है। गोमती नदी से राजसमंद झील में पानी पहुंचता है। गोमती नदी ने राजसमंद तहसील में प्रवेश कर लिया है। वर्तमान में यह नदी बामनटुकड़ा तक पहुंची है। हालांकि यह अभी भी राजसमंद झील से १२ से १३ किलोमीटर दूर बताई जा रही है। चारभुजा क्षेत्र में बारिश का दौर जारी रहने पर ही गोमती नदी राजसमंद तक पहुंचने की संभावना है।
चारभुजा. क्षेत्र में बुधवार को दूसरे दिन भी रिमझिम वर्षा का दौर रुक-रुक कर जारी रहा। इस बीच राजसमंद झील तक पानी पहुंचाने वाली गोमती नदी का बहाव आज राजसमंद तहसील की बामनटुकड़ा पंचायत के देवियों की मेरड़ा तक पहुंच गया।
क्षेत्र में लगातार जारी रिमझिम वर्षा के चलते सैवंत्री व रोकडिय़ा हनुमान मंदिर मार्ग पर पड़वे बहने शुरू हो गए। ऐसे में क्षेत्र में भूजल स्तर बढ़ गया है। वहीं, गोमती नदी का पानी पूरे वेग के साथ राजसमंद तहसील क्षेत्र में प्रवेश कर गया। बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे गोमती नदी पर बना देवियों की मेरड़ा का एनिकट छलक जाने से पानी बामन टुकड़ा क्षेत्र में प्रवेश कर गया। इस दौरान गोमती में जहां-जहां गांव में होकर बहाव हो रहा है वहां के ग्रामीणों द्वारा नदी का पूजन भी किया जा रहा है।

गोवलिया तालाब : एक रात में दो फीट पानी आया
कुंवारिया. झौर ग्राम पंचायत के गोवलिया तालाब में सोमवार की रात को हुई झमाझम बारिश से दो फीट पानी की आवक हुई। इससे मोरी के माध्यम से नहर के द्वारा पानी को फुंकिया बांध में छोड़ा गया। झौर उप सरपंच शिवचरण सिंह चौहान ने बताया कि गोवलिया तालाब में एक ही रात में दो फीट पानी की आवक को देखते हुए सलूस के गेट खोले गए, जिससे नहर के माध्यम से पानी फुंकिया बांध में पहुंच रहा है। फुंकिया बांध में पानी की आवक से कई गांवों के भूजल स्तर में सुधार होने से ग्रामीणों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी।

Story Loader