29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी के पीहर में रहने से खफा दामाद ने ही की थी सास की हत्या

आमेट में वृद्धा के कत्ल के बाद भागे आरोपी को अहमदाबाद से पुलिस ने किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
rj0431.jpg

आमेट. नगर के नाइयों का पावटिया में गत बुधवार तड़के एक वृद्धा की हत्या के मामले का 72 घंटे में खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के दामाद को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि आरोपी अपनी पत्नी को सास द्वारा उसके साथ ही रखने से नाराज था। वह अहमदाबाद से आया और हत्या को अंजाम देकर फिर वहीं चला गया। थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी पिन्टू कनोजा पुत्र सुरेश भाई धोबी, निवासी इन्दिरा नगर, थाना असलाली (अहमदाबाद) को शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।
हत्या के कारणों का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतका की छोटी पुत्री रेखा से करीब 3 साल पहले उसकी शादी हुई थी, लेकिन रेखा उसके साथ पारिवारिक जीवन नहीं व्यतीत कर रही थी। रेखा को उसकी मां चांदी बाई अपने साथ पीहर में ही रखती थी। इस कारण आरोपी पिन्टू कनोजा अपनी सास चांदी बाई से नाखुश था। वह किसी तरह पत्नी को फिर से हासिल करना चाहता था।

घर के आसपास देखा था पिन्टू को
पुलिस ने परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर अनेक स्थानों पर दबिश दी। साक्ष्य जुटाकर हत्यारे को पकडऩे के प्रयास किए। बताया गया कि रेखा के पति पिन्टू को घटना की रात मृतका के घर के आसपास घूमते हुए देखा गया था। हत्या के बाद पुलिस ने पिन्टू के आचरण एवं संदिग्ध गतिविधियों पर भी जानकारी ली। आरोपी ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है।

गुजरात से आया, वारदात कर भागा
गत 29 नवम्बर को पिन्टू गुजरात से रात में बस में बैठकर आमेट आया। रात्रि में सास चांदी बाई के घर में दरवाजे के ऊपर बने रोशनदान से मकान में चुपचाप घुसा। मौका पाकर उसने चांदी बाई की गर्दन मरोड़ दी, फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हत्या के बाद वह चुपचाप वापस निकल गया। भागकर वह गुजरात चला गया।

यह थी पुलिस टीम
पुलिस टीम में थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह, एसआई जयसिंह, निसार अहमद, हेड कांस्टेबल रोशनलाल, भंवरलाल, अशोक कुमार, कांस्टेबल गणपत सिंह, बलबीर, हरिशंकर, हंसराज, मुकेश कुमार आदि ने अनुसंधान किया।

Story Loader