31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस प्रसिद्ध तीर्थ पर शुरू हुआ फाग मेला शुरू

चारभुजा व सैवंत्री में उल्लास का माहौल, श्री रूपनारायण मंदिर में होलिका दहन  

less than 1 minute read
Google source verification
rj0917.jpg

चारभुजा. कस्बे के प्रभु श्री चारभुजानाथ मंदिर के साथ ही सैवंत्री के श्री रूपनारायण मंदिर में होलिका दहन के साथ ही फाग मेला शुरू हो गया।
पंद्रह दिवसीय फाग महोत्सव के तहत गजानंद स्तुति के साथ ठाकुरजी की बाल प्रतिमाओं को झूले में विराजमान करवाया और पहले ही दिन खूब गुलाल उड़ाई गई। पहले दिन चारभुजा जी के शृंगार के दर्शन तोप दागने के साथ ही शाम 4 बजे खुले, जो 6 बजे तक खुले रहे। चारभुजा जी की बाल प्रतिमा को शृंगार धराकर चांदी की रेवाड़ी में विराजमान करवाया गया। श्रद्धालुओं ने खूब गुलाल उड़ाकर अपनी मनोकामना पूरी की। पुजारियों ने गजानंद स्तुति के साथ फाग का आगाज किया। स्तवन मैं आज गजानंद मारे घर आजो, रिद्धि सिद्धि ने लारा लाजो, के साथ जनकपुरी में ब्याह जो मांड्यो, के माध्यम से प्रभु को झूले में झुलने के लिए निवेदन किया। वहीं, चारभुजा जी को अमल का भोग धराया गया।

खूब खेली गुलाल
प्रभु श्रीनाथजी मंदिर में इस बार होली का त्योहार तीन दिन तक चला, जिसके चलते श्रद्धालुओं ने खूब होली खेली। फाल्गुन शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी सोमवार को होली का त्योहार मनाया गया एवं इसके अगले दिन मंगलवार को सूर्याेदय से पहले होलिका का दहन किया गया। वहीं, बुधवार को मंदिर में परंपरानुसार डोलोत्सव मनाया गया।

Story Loader