30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईओ चैम्बर पर चेयरमैन के लगाए नोटिस हटे, पालिकाध्यक्ष के चैम्बर पर नया ताला जड़ा

नगरपालिका अध्यक्ष को आज तामील हो सकता है निलम्बन नोटिस, अदालत जाने की भी तैयारी, देवगढ़ में चढ़ा सियासी पारा : निलम्बन को लेकर भाजपा हुई हमलावर, कहा- यह लोकतंत्र का निलम्बन

less than 1 minute read
Google source verification
rj2423.jpg

राजसमंद/देवगढ़. नगरपालिका, देवगढ़ के अध्यक्ष शोभालाल रेगर के निलम्बन को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। चेयरमैन को पार्षद पद से निलम्बन का नोटिस तीसरे दिन भी तामील नहीं हुआ। सम्भवत: सोमवार को उन्हें नोटिस थमाया जा सकता है। इधर, निलम्बित पालिकाध्यक्ष शोभालाल रेगर अदालत जाने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं भाजपा इस प्रकरण में हमलावर मुद्रा में आ गई है।
पालिकाध्यक्ष शोभालाल और अधिशासी अधिकारी कृष्णगोपाल माली के बीच गत जनवरी में पत्रावलियों को लेकर हुए झगड़े के बाद चेयरमैन द्वारा पालिका कर्मचारियों को नोटिस थमाने, सफाईकर्मियों के हड़ताल पर उतरने और नगर में सफाई बंदोबस्त गड़बड़ाने को लेकर स्वायत्त शासन विभाग ने देवगढ़ उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी से जांच करवाई। जांच रिपोर्ट मुख्यालय पहुंचने के बाद निदेशक ह्रदेश कुमार शर्मा ने प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने पर गत 21 अप्रेल को निलम्बन नोटिस जारी कर दिया था। शनिवार को सरकारी छुट्टी होने और रविवार को भी अवकाश होने से नोटिस तामील नहीं करवाया गया। पालिकाध्यक्ष को सोमवार को नोटिस थमाया जा सकता है।

ईओ चैम्बर के गेट से हटाए आधा दर्जन नोटिस, चेयरमैन चैम्बर पर नया ताला जड़ा
पूरे विवाद में पिछले तीन महीनों के अंतराल में अधिशासी अधिकारी माली के चैम्बर के दरवाजे पर पालिकाध्यक्ष द्वारा चिपकाए गए करीब आधा दर्जन नोटिस रविवार को हटा दिए गए। साथ ही पालिकाध्यक्ष शोभालाल के चैम्बर से पुराना ताला खोलकर नया ताला लगा दिया गया है।

Story Loader