
राजसमंद. जिला कारागृह का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मनीष कुमार वैष्णव ने निरीक्षण किया। निरीक्षण केद दौरान 210 बंदी निरुद्ध मिले। नवीन प्रवेशित बंदियों से संवाद किया गया। निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश ने प्रत्येक बंदी को न्यायालय में पैरवी का अधिकार सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक बंदी से वन टू वन संवाद किया। सभी ने अधिवक्ता नियुक्त होना बताया। दो बंदी कद काठी से नाबालिग प्रतीत होने पर उनसे न्यायाधीश ने संवाद कर उम्र सबंधी तथ्यों की जांच की साथ ही जेल प्रशासन एवं सबंधित थानाधिकारी नाथद्वारा को दोनों बंदियों के उम्र सबंधी तथ्यों की जांच करने के निर्देश दिए, ताकि कोई भी नाबालिग बंदी कारागृह में निरूद्ध ना रहे बल्कि बाल सुधार गृह में निरूद्ध हो। शाम को काम में ली जाने वाली सब्जी खराब अवस्था में मिली। कारागृह में कचरा का पात्र भी भरा हुआ मिला, जिसका नियमित कचरा निस्तारण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में गणेश नारायण उपस्थित रहे।
Published on:
27 Apr 2023 12:01 pm

बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
