
केलवा. कस्बे में पिछले लम्बे समय से 10 दिन में एक बार पेयजल आपूर्ति से ग्रामीणों को गर्मी के दिनों में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को कस्बे की महिलाओं सहित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। कस्बे में लम्बे समय से पेयजल की किल्लत बनी हुई है। वहीं, अब गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, जिसके बावजूद दस दिन में एक बार मात्र 15 मिनिट के लिए ही जलापूर्ति की जा रही है। इस दौरान भी काफी कम दबाव से आपूर्ति के कारण कस्बेवासी पीने जितना पानी भी नहीं भर पाते हैं। ऐसे में खासतौर पर महिलाओं को भीषण गर्मी के दौर में भी पानी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर होना पड़ता है। इसको लेकर शुक्रवार को कस्बे के रामदेवरा मन्दिर के पास मुख्य मार्ग पर महिलाओं सहित ग्रामीणों ने काफी देर तक खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन करते हुए कस्बे में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार करवाने की मांग की है। ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पर तहसीलदार नारायण प्रसाद शर्मा, उपसरपंच रामलाल तेली, जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता गुप्तसिंह जाटव, कनिष्ठ अभियन्ता मोहम्मद सलीमुदीन, राजस्व अधिकारी शांतिलाल कुमावत आदि मौके पर पहुंचे। इन्होंने ग्रामीणों को कस्बे में अब से पांच दिन के अंतराल पर एक घण्टे तक जलापूर्ति का आश्वासन दिया। इस दौरान चुन्नीलाल रैगर, मोहनलाल, सोहनलाल, प्रमोद रैगर, भगवती देवी, राधा खटीक, मंजु धोबी, कन्हैयालाल कलाल, माधवलाल धोबी बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे।
Published on:
28 Apr 2023 10:24 pm

बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
