30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल का मार्ग बदलेगा, गौरवपथ, मोड़वा के आसपास रहेगी पार्किंग

प्रधानमंत्री मोदी की नाथद्वारा यात्रा

less than 1 minute read
Google source verification
rj1031.jpg

नाथद्वारा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नाथद्वारा यात्रा व लालबाग स्टेडियम में सभा के चलते रोगी या तीमारदारों को बुधवार प्रात: लालबाग स्थित जिला अस्पताल जाने के लिए धारचा स्थित गौरव पथ से गुजरना होगा। स्टेडियम में सभा के चलते दानघाटी क्षेत्र से होकर गल्र्स कॉलेज जाने वाले मार्ग पर आवाजाही बिल्कुल बंद रहेगी। वाहन भी उसी मार्ग से पार्क कर अस्पताल पहुंचना पड़ेगा। पीएमओ डॉ. कैलाशबिहारी भारद्वाज ने बताया कि केवल एक दिन व्यवस्था में बदलाव रहेगा।

यह रहेगी यातायात व पार्किंग व्यवस्था
- उदयपुर की ओर से आने वाले वाहनों का रूट निचली ओडन, टांटोल, खमनोर बागोल होकर प्रताप सर्किल रहेगा। गौरव पथ पर बसों की पार्किंग रहेगी। कारों एवं छोटे वाहनों की पार्किंग गौरव पथ पर मुख्यमंत्री आवास योजना के पास रहेगी।
- राजसमन्द, अजमेर, भीलवाड़ा, ब्यावर की तरफ से आने वाले वाहन व बसों की पार्किंग गुंजोल स्थित नेशनल हाइवे-८ से कुंचौली चौराहा, बागोल होकर शहर के गौरव पथ के पास होकर प्रताप सर्कल के पास बसों की पार्किंग रहेगी। कारों एवं छोटे वाहनों की पार्किंग गौरव पथ मुख्यमंंत्री आवास योजना के पास रहेगी।
- रेलमगरा-कोठारिया की तरफ से आते वाहनों की पार्किं कोठारिया रोड स्थित श्रीजी पब्लिक विद्यालय, मोड़वा में रहेगी।
- नाथूवास व मावली से आती बसें व बड़े वाहन नाथूवास सर्विस रोड, निचली ओडन, टांटोल, खमनोर, बागोल होकर प्रताप सर्कल, गौरव पथ के पास तथा छोटे वाहनों की पार्किंग मुख्यमंत्री आवास योजना के पास रहेगी।
- खमनोर, कुंभलगढ ग्रामीण क्षेत्रों से आते टू-व्हीलर की पार्किंग गौरव पथ पर स्थित महात्मा गंाधी स्कूल में एवं गौरव पथ के आसपास रहेगी।

Story Loader