
राजसमंद. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजसमंद की टीम ने बीती देर रात नगरपालिका आमेट के कम्प्यूटर ऑपरेटर (संविदाकर्मी) उमेश मेवाड़ा को 8 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की राजसमंद इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी मां के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृत प्रथम किश्त 30 हजार रुपए के पश्चात दूसरी किश्त में अड़चन पैदा नहीं करने की एवज में उमेश मेवाड़ा कम्प्यूटर एवं दीपक मेवाड़ा कम्प्यूटर ऑपरेटर (संविदाकर्मी) ने प्रथम किश्त के 50 प्रतिशत कमीशन के रूप में 15 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। शिकायत के सत्यापन के दौरान परिवादी के काफी अनुनय-विनय के पश्चात आरोपी 8 हजार रुपए रिश्वत लेने पर राजी हुए।
Iस पर एसीबी, उदयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में शिकायत का सत्यापन किया। राजसमंद डीएसपी अनूप सिंह के नेतृत्व में मंगलवार देर रात एसीबी की टीम ने ट्रेप कार्यवाही कर उमेश मेवाड़ा पुत्र कैलाश मेवाड़ा निवासी आमेट को परिवादी से 8 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दीपक मेवाड़ा कम्प्यूटर ऑपरेटर (संविदाकर्मी) की संलिप्तता की जांच की जा रही है। एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान करेगी।
Published on:
24 May 2023 11:19 am

बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
