
कैसे बालिकाओं के नहाने के वीडियो आए सामने, जांच में आ रहे बड़े नाम
RBSE 10th Result राजसमंद. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से शुक्रवार को घोषित 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम देखकर शिक्षा विभाग की बांछें खिल गई हैं। गत वर्ष के 78.37%, प्रतिशत नतीजों के मुकाबले इस बार 11.71 फीसदी की उछाल के साथ 90.08 प्रतिशत पर जा पहुंचा। छात्राएं इस बार भी छात्रों से आगे रहीं। 88.98 छात्र और 91.24 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुईं।
सरकारी विद्यालयों में धवल और आशा टॉपर
जिले के सरकारी विद्यालयों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। टॉपर्स में उच्च माध्यमिक विद्यालय काछबली (भीम) के विद्यार्थी धवल पुत्र शंकरलाल चावला ने 95% और उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोही की आशा पुत्री बाबूलाल खटीक ने भी 95% अंक हासिल किए।
चार मुख्य विषयों के शिक्षक नहीं, फिर भी आया शत-प्रतिशत नतीजा
कुंवारिया. राजकीय बालिका उमावि कुरज में चार मुख्य विषयों के अध्यापकों के पद रिक्त होने के बाद भी कक्षा दस का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य डॉ. युवराज सिंह राणावत ने बताया कि 60 बालिकाओं ने परीक्षा दी, जिसमें 27 प्रथम श्रेणी, 24 द्वितीय श्रेणी तथा 9 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुईं। खूबलता सुखवाल एवं चंदा कुमारी जाट ने 92.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उन्होनें बताया कि विद्यालय में गणित, विज्ञान, सामाजिक एवं अंग्रेजी विषय के पद वर्ष पर्यन्त खाली रहे। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कुंवारिया के प्रिन्सिपल पंकज सालवी ने बताया कि विद्यालय में 75 बालिकाओं ने परीक्षा दी, जिसमें ६३ उत्तीर्ण रही व २ पूरक रही तथा 10 अनुतीर्ण रही। विद्यालय का परीक्षा परिणाम 84 प्रतिशत रहा।
कक्षा 5: 98.59त्न रहा परिणाम, 98.59 छात्र और 98.60त्न फीसदी छात्राएं पास
राजसमंद. पांचवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया। प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5)-2023 परीक्षा का राजसमंद जिले का परिणाम ९८.५९त्न रहा। इसमें ९८.५९ छात्र और ९८.६०त्न फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुईं। 365 विद्यार्थियों को कृपांक देकर उत्तीर्ण करना पड़ा।
परीक्षा में बैठे/उत्तीर्ण/कृपांक/पूरक
छात्र/१३४४९/१३२२८/३१/१९०
छात्राएं/१२५०४/१२३१३/१६/१७५
कुल/२५९५३/२५५४१/४७/३६५
Published on:
03 Jun 2023 11:43 am

बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
