29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संदेह के आधार पर गंगरार के पूर्व प्रधान को भीड़ ने पीटा

Viral Video In Rajasthan मारपीट कर कार में बैठा गंगापुर ले गए, एक घन्टे बाद फिर लापस्या छोड़ा, राजसमंद जिले के कुंवारिया थाने में 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

2 min read
Google source verification
rj0832.jpg

Viral Video In Rajasthan कुंवारिया. लापस्या गांव के निकट बुधवार को दोपहर संदेह के आधार पर चित्तौडग़ढ़ जिले के गंगरार के पूर्व प्रधान के साथ ग्रामीणों की भीड़ ने मारपीट कर दी। पूर्व प्रधान को दूसरी कार में बैठाकर ग्रामीण गंगापुर लेकर चले गए। बाद में फिर लापस्या लाकर छोड़ा। पूर्व प्रधान ने 20-25 लोगों के विरुद्ध मारपीट व अपहरण का मामला कुंवारिया थाने में दर्ज कराया है।
थानाधिकारी लालूराम जाट ने बताया कि गत 3 जून को जूणदा निवासी देऊ बाई ने अपनी पुत्री कोमल के गुम होने की रिपोर्ट कुंवारिया थाने में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में गेजरा थाना गंगरार निवासी राजू जाट पर अपहरण का संदेह जताया गया था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर युवती की तलाश में गेजरा, सोनियाणा, गंगरार क्षेत्रों में सघन तलाशी ली, लेकिन कहीं युवती का पता नहीं चला। सोनियाणा निवासी गंगरार का पूर्व प्रधान देवीलाल जाट अपने परिचितों के साथ राजसमंद की ओर आ रहे थे कि जिले की सीमा पर स्थित लापस्या गांव के पास लापता युवती के परिचितों व ग्रामीणों की भीड़ ने उनकी गाड़ी रुकवा दी। देवीलाल जाट व उनके साथियों से मारपीट कर दी। भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पूर्व प्रधान जाट को जबरन दूसरी कार में बैठा दिया और गंगापुर ले गए। एक घंटे बाद वापस लापस्या छोड़कर चले गए। पूर्व प्रधान देवीलाल जाट ने कुंवारिया पुलिस थाने पर पहुंचकर 20 से 25 महिला-पुरुषों के खिलाफ मारपीट व अपहरण का मामला दर्ज कराया। थानाधिकारी जाट ने बताया कि भीड़ पूर्व प्रधान की कार को रोककर लापता युवती के बारे में बार-बार पूछ रही थी। सम्भवत: मामले में संदेह के आधार पर पूर्व प्रधान से मारपीट की गई है। मारपीट व अपहरण का प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। देवीलाल दो बार सोनियाणा (चित्तौडग़ढ़) के सरपंच तथा एक बार गंगरार पंचायत समिति के प्रधान रह चुके हैं। पूर्व जनप्रतिनिधि से हुई मारपीट की घटना चर्चा का विषय बनी रही।