31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजसमंद

राजसमंद की यह उफनती दो गांवों में ले आई सैलाब, डरा देगा यह मंजर

Biparjoy in rajasthan गोमती के मुहाने पर छापरखेड़ी के 200 घर पानी से घिरे

Google source verification

Biparjoy in rajasthan राजसमंद. गोमती के मुहाने पर बसे छापरखेड़ी और तासोल गांव में बिपरजॉय के आखिरी दौर में नदी का पानी घुस आया। छापरखेड़ी के तकरीबन 200 घरों में 24 घंटे से ज्यादा समय तक जलप्लावन की स्थिति रही। ये हालात एक चेतावनी है।
पत्रिका टीम सोमवार सुबह जब उदयपुर-गोमती के रास्ते तासोल रोड पर पहुंची तो छापरखेड़ी से एक किलोमीटर पहले ही जगह-जगह मार्बल गैंगसॉ और दूसरी फैक्ट्रियों में पानी भरा मिला। कई जगह मार्बल के स्लैब टूटे पड़े थे। एक जगह फैक्ट्रियों के बाहर रोड पर पानी भरा था, जो तेजी से बहकर बड़े नाले में गिरता दिखा। करीब 200 मीटर दूर छापरखेड़ी की ओर खेतों में लबालब पानी भरा था। दूर-दूर तक पानी ही पानी दिखाई दिया। यहां तहसीलदार नारायणप्रसाद शर्मा, आरआई पंकज पालीवाल व शांतिलाल कुमावत एक्सक्वेटर लगाकर पानी निकासी की मशक्कत में जुटे थे। थोड़ा आगे बढऩे पर गांव के मुहाने से ही सड़क पानी में डूबी थी। गांव के तमाम रास्तों में घुटनों तक पानी भरा था। शाम तक निकासी होने से थोड़ी राहत मिली।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lw103