
नाथद्वारा. शहर में आम जनता व श्रद्धालु-वैष्णवों की सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से मंजूर श्रीनाथजी मंदिर पुलिस थाना शहर के 120 फीट रोड पर बनी नगरपालिका की पार्किंग में अस्थाई रूप से शुरू हो गया।
थाना Òश्रीनाथजी मंदिरÓ की शुरूआत के बाद पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने थाने में पर्याप्त स्टाॅफ के साथ ही सुनील शर्मा को पहला थानाधिकारी नियुक्त किया है। अब इस थाने में शुरूआत में ही 25 से अधिक के की नफरी हो गई है।
शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र की यह रहेगी सीमा
नाथद्वारा थानांतर्गत नाथद्वारा पूरा शहर, सिंहाड़, नाथूवास सहित शहरी क्षेत्र आएगा, जबकि पहले से चल रहे थाने के अन्तर्गत आ रहे ग्रामीण क्षेत्र के उपली ओडन ग्राम पंचायत सहित नीचली ओडन, बागोल ग्राम पंचायत क्षेत्र, जोशियों की मादड़ी आदि क्षेत्र को श्रीनाथजी थाने में स्थानांतरित किया गया है। शहर में संचालित होने वाली तीनों चौकियां भी नए थाने के अन्तर्गत संचालित होंगी। गृह विभाग ने थाने की अधिसूचना गत 12 जून को जारी की थी।
समारोह में ये थे मौजूद
उद्घाटन समारोह में गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, जमवारामगढ विधायक गोपाललाल मीणा, युवा बोर्ड राजस्थान अध्यक्ष सीताराम लांबा आदि मौजूद थे। सभी का स्वागत पुलिस अधीक्षक सुधीर जाेशी के नेतृत्व में हुआ।
Published on:
30 Jul 2023 10:18 pm

बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
