31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉकड्रिल : राजसमंद झील की पाल में लीकेज, सिंचाई विभाग ही पहुंचा 23 मिनट बाद

सिविल डिफेंस की टीम पहुंची आधे घंटे बाद  

less than 1 minute read
Google source verification
dsc_0369.jpg

राजसमंद. इरिगेशन उद्यान की ओर झील की पाल में पार्किंग एरिया के पास बड़े लीकेज और पाल टूटने की सूचना पर गुरुवार शाम सम्बंधित विभागों में हडक़म्प मच गया। मौके पर सिविल डिफेंस की टीम करीब आधे घंटे बाद लाव-लश्कर लेकर पहुंची, जबकि इससे पहले तमाम बड़े अधिकारी पहुंच चुके थे। हालांकि यह एक पूर्वाभ्यास था, जिसे जिला प्रशासन ने आपातकालीन इंतजामों की पड़ताल करने के लिए करवाया था। ठीक 4 बजे यह सूचना प्रसारित की गई थी, जिस पर 29 विभागों के अधिकारी-कर्मचारी दौड़ पड़े। सबसे आखिर में 4:43 पर आरके जिला चिकित्सालय से डॉक्टर पहुंचे। झील के कर्ता-धर्ता सिंचाई विभाग के अधिकारी ही 23 मिनट बाद पहुंचे, जबकि पास ही में दफ्तर है।

कौन, कब पहुंचा?
4:05 - पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी
4:06 - कांकरोली थाना पुलिस
4:10 - राजनगर थाना पुलिस
4:13 - जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना
4:14 - तहसीलदार नारायणप्रसाद शर्मा
4:23 - सिंचाई विभाग के एक्सईएन अरूण शर्मा
4:23 - राजेश जोशी, पंचायत समिति, राजसमंद
4:23 - फायर ब्रिगेड, नगर परिषद
4:29 - पीडब्ल्यूडी एक्सईएन भानुप्रकाश माथुर

Story Loader