
राजसमंद . मार्बल खनन क्षेत्र निर्जरना में अवैध खनन और लीज एरिया के बाहर से पत्थर निकालने की शिकायत पर जांच के बाद अतिरिक्त निदेशक (खान) महेश माथुर ने पूर्व मंत्री की पत्नी का खनन पट्टा निरस्त कर दिया है। खान विभाग ने खनन क्षेत्र का कब्जा अपने हाथ में ले लिया है।
मामले में राधे मिनरल्स, पसूंद ने 6 फरवरी, 2023 को राजसमंद खनि अभियन्ता खण्ड-द्वितीय के समक्ष एसएएसआरके मार्बल उद्योग की प्रोपराइटर उषा कंवर पत्नी शिवदान ङ्क्षसह निवासी कोठारिया (नाथद्वारा) के विरुद्ध शिकायत पेश की थी। खान एवं राजस्व विभाग की संयुक्त जांच में खनन लीज सीमा के बाहर होना पाया गया। खनि अभियन्ता ने गत 6 जून को जारी नोटिस की पालना नहीं होने पर खनन पट्टा खण्डित (निरस्त) करना प्रस्तावित किया। पट्टाधारी का भी पक्ष सुना गया, लेकिन पालना नहीं होने पर निदेशालय को पट्टा निरस्त करने का प्रस्ताव भेजा। निदेशालय की अनुमति पर खनि अभियन्ता, राजसमंद-द्वितीय ने 29 सितम्बर को उक्त खनन पट्टा निरस्त कर दिया।
गौरतलब है कि निर्जरना में 16 नवम्बर, 1998 को रूद्र प्रताप ङ्क्षसह पुत्र शिवदान ङ्क्षसह चौहान के नाम 20 साल के लिए खनन पट्टा मंजूर हुआ, जो 24 सितम्बर 2007 को उन्होंने अपनी माता उषा कंवर के नाम हस्तांतरित व 15 अक्टूबर 2007 को निष्पादित करवाया।
-----
यह कार्रवाई खान निदेशालय से हुई है, जिसमें चार पट्टे निरस्त किए गए हैं। विभाग ने माइंस का कब्जा ले लिया है।
- गोपाल बछ, खनि अभियंता, राजसमंद, द्वितीय
Published on:
05 Oct 2023 12:14 pm

बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
