
देवगढ़. भीम थाना क्षेत्र के कूकरखेड़ा में गत दिनों एक पूर्व वृद्ध फौजी की पीट-पीट हत्या कर देने के मामले में जांच कर रही देवगढ़ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एएसपी शिवलाल बैरवा ने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए विशेष टीमें गठित की और जांच देवगढ़ थानाधिकारी कमलेन्द्र सिंह को सौंपी। आरोपियों के सम्भावित ठिकानों पर दलों ने भीम डीएसपी राजेन्द्रसिंह की निगरानी में लगातार दबिशें दी और तकनीकी व साइबर सेल की भी मदद ली गई। आरोपी किशोरसिंह (23) पुत्र हरि सिंह रावत साल निवासी नगातों की गवार, छापली थाना दिवेर, चेतनसिंह (20) पुत्र बाबूसिंह रावत निवासी नगातों की गवार, छापली थाना, दिवेर तथा देवेन्द्रसिंह (25) पुत्र नारायणसिंह रावत निवासी धर्मेशपुरी, भीम को गिरफ्तार कर लिया।
यह था मामला
गौरतलब है कि गत 4 अक्टूबर को खेत पर काम कर रहे पूर्व सैनिक प्रेम सिंह (80) पुत्र पिता वेण सिंह रावत निवासी कूकरखेड़ा को सफेद रंग की कार में सवार होकर आए 7-8 अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने लाठी-डंडे और लोहे के पाइप से हमला कर गम्भीर घायल कर दिया था, जिनकी ब्यावर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी (75) ने पुलिस में रिपोर्ट दी थी। हत्या को लेकर गुस्साए लोगों ने भीम थाने पर पथराव भी कर दिया था, जिसमें थानाधिकारी सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
- यह है पुलिस टीम
थानाधिकारी कमलेन्द्र सिंह, साइबर सेल के एएसई पवनसिंह, हेड कांस्टेबल भूपेन्द्रसिंह, कांस्टेबल शिवदर्शन सिंह, इन्द्रचन्द, मदन, खींवराज, डालूराम, नोरताराम, रामचन्द्र, बाबू सिंह तथा चालक रामस्वरूप।
Published on:
12 Oct 2023 10:51 pm

बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
