
खमनोर. कोशीवाड़ा गांव में पिछले दिनों चोरी की वारदातों का बोलबाला रहा। पुलिस जब वारदातों की तह तक पुलिस पहुंची तो स्कूल में हुई एक से ज्यादा चोरी की वारदातों में गांव के ही बदमाशों की गैंग का हाथ निकला। इस पर पुलिस ने वारदातों में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराया गया सामान बरामद किया है।
थानाधिकारी भवानीशंकर सुथार ने बताया कि कोशीवाड़ा के राउमावि में चोरी की पिछले कुछ महीनों में हुई एक से अधिक वारदातों में आरोपी कोशीवाड़ा की मेघवाल बस्ती निवासी बादल (20) पुत्र दिलीप मेघवाल, इसी बस्ती के रहने वाले प्रभुलाल (36) पुत्र लहरीलाल बलाई, पूरण (24) पुत्र रूपलाल मेघवाल, दिनेशलाल (29) पुत्र गुलाबलाल मेघवाल व कोशीवाड़ा की बल्लों की भागल निवासी किशनसिंह (29) पुत्र मोहनसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। पुलिस कोशीवाड़ा, गांवगुड़ा, झालों की मदार, सेमा, बड़ा भाणुजा, मचींद, उसरवास में सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर संदिग्धों तक पहुंची। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने वारदातों को अंजाम देना कबूला। मामले की तफ्तीश करते हुए आरोपियों की निशानदेही पर चुराया गया सामान भी बरामद कर लिया। पांचों आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के बताए अनुसार अलग-अलग जगहों से गैस के दो खाली सिलेंडर, 4 सिलाई मशीनें, छत पंखे, एक लेपटॉप, एक बोरवेल का सबमर्सिबल पम्प सहित चुराया गया सामान बरामद कर लिया। पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल उदयलाल, कांस्टेबल दिनेश सिंह, शक्तिसिंह, हुकुमसिंह, रामलाल, चैनाराम, मोहनलाल, अंतराम, जोधाराम शामिल थे।
Published on:
12 Oct 2023 11:00 pm

बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
