7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस गांव में आज दूल्हे की तरह सज—धजकर झूमे—नाचे लोग

राजसमंद जिले के बड़ाभाणुजा गांव में मनाया भगवान लक्ष्मीनारायण का फूल डोल महोत्सव, होली पर होता है विशेष पारंपरिक कार्यक्रम

less than 1 minute read
Google source verification
khr.jpg

खमनोर क्षेत्र के बड़ाभाणुजा गांव में भगवान लक्ष्मी नारायणजी के फूलडोल महोत्सव सोमवार को को धूमधाम से मनाया गया। इसमें गांव के ब्राह्मण समाज के लोग दूल्हे का रूप धर कर नाचे। इस अलौकिक नजारे को देखने सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लोग जमा हुए।

गांव में स्थित मंदिर के चौक में भगवान लक्ष्मी नारायणजी के फूल डोल सजाने के बाद यहां पर यह नृत्य किया गया, जिसमें गांव में रहने वाले सभी ब्राह्मण परिवार के सदस्य दूल्हे का वेश धारण करके शामिल हुए। लोग खासतौर पर सिर पर साफा बांधकर तुर्रा किलंगी आदि लगाकर इस चौक में थाली- मादल की थाप पर नाचे और आपस में गले भी मिले। दोपहर में शुरू हुआ यह नृत्य शाम तक चलता रहा।

इस दौरान भजन आदि कार्यक्रम भी हुए। वहीं, आयोजन के दौरान बीच-बीच में विशेष भजनों का कार्यक्रम भी हुआ एवं आपस में मिल-जुलकर लोगा फूंदी लेकर भी खूब नाचे।

बोललचाल नहीं, तब भी मिले गले।
नृत्य के दौरान यदि किन्ही व्यक्तियों के बीच में बोलचाल नहीं हैं तो भी नाचते समय आमने-सामने आ जाने पर दोनों गले मिलते हैंं, जिससे एक-दूसरे के गिले-शिकवे दूर होते हैं। नृत्य की इस परंपरा को जीवंत बनाये रखने गुजरात व महाराष्ट्र आदि कई शहरों में रोजगार को लेकर प्रवासरत अधिकांश सदस्य भी यहां पहुंचे और इस नृत्य में पूरी श्रद्धा व उत्साह के साथ भाग लिया।