scriptराजसमंद को पहली खेप में मिली कोरोना वैक्सीन की 10790 डोज | Rajsamand received 10790 dose of corona vaccine in first batch | Patrika News
राजसमंद

राजसमंद को पहली खेप में मिली कोरोना वैक्सीन की 10790 डोज

आ गई उम्मीदों की वैक्सीन, बुधवार शाम 7.45 बजे हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों के साथ राजसमंद के ड्रग वेयर हाउस पहुंचा वैक्सीन व्हीकल, आज बीसीएमओ को सौंपी जाएगी वैक्सीन, 16 से लगेंगे टीके

राजसमंदJan 13, 2021 / 11:20 pm

jitendra paliwal

राजसमंद को पहली खेप में मिली कोरोना वैक्सीन की 10790 डोज

राजसमंद को पहली खेप में मिली कोरोना वैक्सीन की 10790 डोज

राजसमंद. साल 2021 के पहले महीने में सूर्य उत्तरायण होने के ठीक एक दिन पहले ही जिले के लिए सबसे बड़ी खुशखबर आई। राजसमंद जिले में कोरोना की वैक्सीन आ गई है। केन्द्र सरकार ने फ्रंट लाइन वॉरियर्स और हेल्थ वर्कर्स के लिए सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से बनाई गई कोविशील्ड वैक्सीन भेजी है, जो 16 तारीख से सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई जाएगी।
बुधवार शाम 7 बजकर 45 मिनट पर उदयपुर से कोरोना वैक्सीन लेकर वाहन दो हथियारबंद पुलिस जवानों के साथ कड़ी सुरक्षा में राजसमंद कलक्ट्रेट के पास स्थित ड्रग वेयर हाउस में पहुंचा। इससे पहले उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर पहुंची पहली खेप को बड़ी स्थित सेंटर पर ले जाया गया। वहां सम्भाग के सभी जिलों की टीमों को बुलाया गया। शाम चार बजे राजसमंद से उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (हेल्थ) डॉ. राजकुमार खोलिया, दो पुलिस जवान, स्टोर कीपर व चालक वैक्सीन वाहन लेकर बड़ी पहुंचे, जहां उन्हें राजसमंद का पहला आवंटन सौंपा गया। राजसमंद पहुंचने पर सीएमएचओ डॉ. प्रकाशचन्द्र शर्मा ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
14 से ब्लॉक में जाएगी

वैक्सीन राजसमंद से ब्लॉक स्तर पर भेजी जाएगी। इसके लिए गुरुवार सुबह 10 बजे सभी बीसीएमएचओ को अपने-अपने वाहनों के लेकर बुलाया गया है। वे साथ में 7 दिन की कोल्ड स्टोरेज कैपिसिटी के बॉक्स लेकर आएंगे। उनके ब्लॉक में जितने कोल्ड चेन प्वॉइंट हैं, उनके मुताबिक वैक्सीन दी जाएगी। गुरुवार शाम तक वैक्सीन सभी कोल्ड चेन प्वॉइंट पर भी पहुंच जाएंगी।
इन केन्द्रों पर पहले दिन लगेगी
– आरके जिला अस्पताल
– नाथद्वारा राजकीय सामान्य चिकित्सालय
– सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, देवगढ़
– सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आमेट
– सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द, रेलमगरा
– सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, देलवाड़ा
– अनंता (निजी) हॉस्पिटल, बिलोता

—फैक्ट फाइल—
10790 डोज की पहली खेप आई राजसमंद जिले के 9325 मेडिकल स्टॉफ के लिए
1079 शीशियां हैं, जिनमें प्रत्येक में 10 डोज हैं
1000 शीशियां गुरुवार को होंंगी सेंटर्स के लिए रवाना
7 सेंटर्स पर पहले दिन होगा वैक्सीनेशन
24 संस्थानों पर दूसरे दिन 17 जनवरी को टीकाकरण
70 केन्द्रों पर तीसरे दिन 18 जनवरी को लगेंगे टीके
19-20 जनवरी तक खत्म हो सकता है पहला फेज
4-6 सप्ताह के अंतराल में लगेगी दूसरी डोज
50 कोल्ड चेन प्वॉइंट हैं जिले में तथा 20 सेंटर्स पर वन-डे कैरियर के वैकल्पिक माध्यम से टीका पहुंचाया जा रहा
वैक्सीन आ गई है। टीकाकरण की हर गतिविधि तय कार्यक्रम के अनुसार चल रही है। चिकित्साकर्मियों में भी इसे लेकर उत्साह है। टीकाकरण शुरू होने के अगले एक सप्ताह तक पर्यवेक्षण भी किया जाएगा।
डॉ. सुरेश कुमार मीणा, आरसीएचओ

Home / Rajsamand / राजसमंद को पहली खेप में मिली कोरोना वैक्सीन की 10790 डोज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो