5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में रैली

राष्ट्रपति के नाम सौंपा अभिनंदन पत्र Rally in support of citizenship amendment bill

less than 1 minute read
Google source verification
नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में रैली

नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में रैली

प्रमोद भटनागर

देवगढ़. नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में मंगलवार को नगर में रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम देवगढ़ तहसीलदार उगमसिंह राजपुरोहित को अभिनन्दन पत्र सौंपा।
नगर के सूरज दरवाजा से प्रात: 11 बजे राष्ट्रीय एकता मंच के तत्वावधान में पैदल एवं वाहन रैली निकाली गई। यह नगर के प्रमुख मार्गों से होकर तहसील कार्यालय पहुंची, जहां तहसीलदार को अभिनन्दन पत्र सौंपा गया। रैली में युवा डीजे की धुन पर नारे लगाते हुए चल रहे थे। पत्र में बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किया गया कानून उचित है तथा उसका विरोध करना अनुचित है। इस दौरान समस्त हिन्दू समाज देवगढ़ के लोग मौजूद रहे। Rally in support of citizenship amendment bill
चारभुजा. कस्बे के हिमाचलसूरी चौराहा पर चारभुजा मण्डल के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसके बाद कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
विधायक ने बैठक में कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों से बचें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया संशोधित बिल देश व नागरिकता के हित में है। कांग्रेस देश में दंगा-फसाद फैलाने का कम कर रही है। इसके बाद तहसीलदार ज्ञापन को ज्ञापन सौंपा गया।
Rally in support of citizenship amendment bill
इस दौरान प्रधान बाबूसिंह दसाणा, मण्डल अध्यक्ष नारायण सिंह सोलंकी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष भोपालसिंह सोलंकी, पूर्व प्रधान कमला जोशी, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शिवराज सिंह, मण्डल महामंत्री लक्ष्मणसिंह, जिला महामंत्री गोपाल गुर्जर, पूर्व जिला परिषद सदस्य ललित चौरडिया आदि मौजूद थे।