5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोल के 50 रुपए के पास का नवीनीकरण बंद, पचास हजार से ज्यादा लोग होंगे प्रभावित

जिलेभर के हजारों लोग काट रहे चक्कर, टोल प्लाजा के पास नहीं संतोषप्रद जवाब (Fourlane gomti to udaipur) Renewal stop to Rs 50 near toll

3 min read
Google source verification
toll tax,Rajsamand,Rajsamand local news,latest hindi news,toll tax on india,rajsamand latest news,rajsamand latest hindi news,latest rajsamand hindi news,rajsamand latest hindi news rajsamand,rajsamand latest news rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

टोल के 50 रुपए के पास का नवीनीकरण बंद, पचास हजार से ज्यादा लोग होंगे प्रभावित

लक्ष्मणसिंह राठौड़ @ राजसमंद

जिले में टोल से पचास किमी. के दायरे में रहने वाले वाहन चालकों के लिए चार साल पहले 50 रुपए में बने मासिक पास के नवीनीकरण पर श्रीनाथ टोल प्लाजा कंपनी नेगडिय़ा ने रोक लगा दी है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से 1 दिसंबर टोल शुल्क फास्टैग से ही वसूलने की अनिवार्यता के बाद टोल प्लाजा ने 50 रुपए के मासिक पास का नवीनीकरण व नए बनाने पर रोक लगा दी है। यह विशेष छूट राजस्थान पत्रिका की विशेष मुहिम 'टोल का ये कैसा मोल...Ó अभियान एवं विधायक किरण माहेश्वरी के प्रयासों से पचास हजार से ज्यादा वाहन चालकों को चार वर्ष से यह सुविधा मिल रही थी, जो अब छीन जाएगी। (NH 8 road, fourlane gomati to udaipur)

राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर नेगडिय़ा, मांडावाड़ा टोल प्लाजा व कांकरोली से भीलवाड़ा फोरलेन पर रूपाखेड़ा टोल प्लाजा से पचास किमी. के हवाई क्षेत्र में निवासरत लोगों के लिए 50 रुपए में मासिक पास की सुविधा 1 जनवरी 2016 से लागू की गई थी। इसके तहत राजसमंद जिले के करीब 30 हजार और उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ जिले के सीमावर्ती जिलों में निवासरत बीस हजार से ज्यादा लोगों के निजी कार, जीप के 50 रुपए के शुल्क पर मासिक पास बने हुए थे, जिसका अब तक नियमित नवीनीकरण हो रहा था। पास बनाने के लिए सौ रुपए अलग से शुल्क निर्धारित था और उसके बाद पचास रुपए में नवीनीकरण हो रहा था। इसके लिए स्थानीय निवास प्रमाण पत्र के आधार पर श्रीनाथ टोल प्लाजा नेगडिय़ा द्वारा तीनों ही टोल के पास बनाए जा रहे थे, मगर करीब एक माह से टोल प्लाजा कंपनी ने पुराने पास के नवीनीकरण पर रोक लगा दी है। इसके चलते वाहन चालक इधर उधर भटकने को मजबूर हो गए हैं। (toll plaza negdiya, mandawara & roopakhera, rajsamand)

मांडावाड़ा से नेगडिय़ा का शुल्क तिगुना
गोमती से उदयपुर फोरलेन पर नेगडिय़ा टोल प्लाजे पर तय टोल दर को लेकर आमजन में नाराजगी व आक्रोश पनपने लग गया है। नाथद्वारा व आस पास के इलाके के लोगों के लिए उदयपुर जाने में जितना ईंधन खर्च आएगा, उससे भी ज्यादा टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा। इसे लेकर लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है, जो बीस किमी. के दायरे वाले गांवों के लोगों को टोल मुक्त करने की मांग पर अड़े हैं। मांडावाड़ा से नेगडिय़ा टोल प्लाजे का शुल्क तिगुना अधिक है, जो भी लोगों की नजर में समझ से परे हैं। (Renewal stop to Rs 50 near toll)

क्षेत्रीय लोगों के लिए 265 रुपए का पास
NHAI नियमानुसार टोल प्लाजा से 20 किमी. के दायरे के गांवों में रहने वाले ग्रामीणों के अवाणिज्यिक वाहनों के लिए 265 रुपए में मासिक पास बनाने का प्रावधान है। इससे एक माह तक 30 बार जाकर वापस आ सकेंगे और जैसे से तीस राउंड से ज्यादा होंगे, तो शुल्क वसूला जाएगा।

यह है toll tax दर का फार्मूला
गोमती से उदयपुर तक 79 किमी. फोरलेन निर्माण पर आई लागत की वसूली के लिए समयावधि व दरें तय की जाती है। 27 साल का प्रोजेक्ट है, जिसमें जितना जल्दी अस्सी फीसदी कार्य पूर्ण होगा, उतना ही जल्दी टोल टैक्स वसूलना शुरू किया जाएगा। फोरलेन पर 975 करोड़ खर्च हुए। इसी आधार पर दरें तय हुई है। चिरवा सुरंग, नाथद्वारा एलिवेटेड व देलवाड़ा बाइपास का खर्च ज्यादा होने की वजह से टोल दर भी अधिक है।

प्रशासन नहीं कर रहा सुनवाई
टोल प्लाजा कंपनी द्वारा टोल पास का नवीनीकरण नहीं करने की कई लोगों ने जिला प्रशासन से भी शिकायत कर दी, मगर अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। इस कारण देलवाड़ा, खमनोर, नाथद्वारा, राजसमंद, केलवा, मांडावाड़ा, पड़ासली, गोमती, भावा, सोनियाणा, महासतियों की मादड़ी, रूपाखेड़ा, कुंवारिया, खंडेल तक के वाहन चालकों को परेशानी होगी।

हां, नहीं हो रहा पास नवीनीकरण
फास्टैग की अनिवार्यता के चलते टोल प्लाजा पर एक एक लेन फास्टैग मुक्त रहेगी। वर्तमान में मासिक पास 265 रुपए में बनाए जा सकते हैं। पचास रुपए वाले पास बनाने संबंधी एनएचएआई से कोई गाइडलाइन, दिशा निर्देश नहीं मिले हैं। इसी कारण नए पास व नवीनीकरण पर रोक लगा दी है।
संजय पटेल, प्रबंधक श्रीनाथ टोल प्लाजा नेगडिय़ा