
केलवा के निकट टोल पर मृतक सुरक्षाकर्मी के शव के दाहसंस्कार के लिए लाई गई लकडिय़ा।
केलवा. थाना क्षेत्र के मांडावाड़ा टोल प्लाजा पर सुरक्षाकर्मी की मौत के बाद ईलाज नहीं करवाने के आरोपों के साथ आहत परिवार के लोगों और ग्रामीणों ने विरोध करते हुए हंगामा कर दिया और मृतक का टोल पर ही अंतिम संस्कार करने की तैयारी करने लगे। बाद में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की समझाईश से मुआवजे की बात को लेकर रात से शुरू हुआ गतिरोध करीब 16 घंटे बाद थमा, जिसके बाद परिजनों से शव उठाया। केलवा थाना प्रभारी लक्ष्मणराम विश्नोई ने बताया कि मांडावाड़ा निवासी रायसिंह ( 40) पुत्र सोहनसिंह राठौड़ टोल प्लाजा मांडावाड़ पर ही सुरक्षाकर्मी की नौकरी करता था। वह गुरुवार की शाम 4 बजे ड्यूटी पर आया और रात करीब दस बजे तबीयत खराब होने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना ग्रामीणों को मिलने पर मौके पर पहुंचे, जहां पर परिजनों ने टोल प्लाजा प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय पर मृतक को उपचार मिल जाता तो मौत नहीं होती। इसको लेकर टोल पर एंबुलेंस और मेडिकल की सुविधा समय पर उपलब्ध नहीं होने के चलते ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त हो गया। इसको लेकर कुछ ग्रामीण आक्रोशित हो गए और लकड़ी लेकर आ गए और टोल कार्यालय के बाहर ही शव की अंत्येष्टी करने की तैयारी करने लगे। इस पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समझाइश की गई। सुबह से प्रधान अरविंदसिंह राठौड़, डीएसपी ज्ञानदेंस्रिंह राठौड़ की मध्यस्थता में कई दौर की वार्ता टोल कंपनी व सिक्युरिटी कंपनी के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई। फिर टोल कंपनी के अधिकारियों ने भी पीडि़त परिवार व ग्रामीणों से वार्ता की। इस पर परिजनों, ग्रामीणों व टोल कंपनी के बीच वार्ता में आर्थिक सहायता, मृतक की पत्नी को पेंशन दिलाने व परिवार के एक सदस्य को नौकरी पर दोपहर करीब दो बजे सहमति बनी। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया।
टोल प्लाजा पर कार्यरत सुरक्षाकर्मी रायसिंह राठौड़ की मौत के बाद आक्रोशित मांडावाड़ा के साथ ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों से समझाइश करने पहुंचे जनप्रतिनिधियों में प्रधान राठौड़ के साथ ही खटामला सरपंच हिम्मतसिंह चुंडावत, बामन टुकड़ा सरपंच लहरी लाल दवे, समाजसेवी दिनेश बड़ाला, महेंद्रसिंह चौहान, देवीसिंह राठौड़, घनश्याम सिंह पुठिया भी मौजूद रहे।
Published on:
16 Nov 2024 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
