29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजसमंद झील को भरने वाला फीडर अब हो जाएगा इतना चौड़ा…देखें वीडियो

- खारी फीडर को चौड़ा करने का काम अक्टूबर माह में होगा शुरू, प्रथम चरण में 79.94 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी, प्रोजेक्ट पर होंगे 137 करोड़ खर्च, 8.50 मीटर होगी फीडर की चौड़ाई

2 min read
Google source verification
राजसमंद झील को भरने वाला फीडर अब हो जाएगा इतना चौड़ा...देखें वीडियो

राजसमंद झील को भरने वाला फीडर अब हो जाएगा इतना चौड़ा...देखें वीडियो

राजसमंद. राजसमंद झील को भरने वाले खारी फीडर को चौड़ा करने का काम अक्टूबर माह की शुरूआत में शुरू होने की उम्मीद है। फीडर को चौड़ा करने के लिए प्रथम चरण में 79.94 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तिय स्वीकृति जारी हो गई है। अब अगले माह की शुरूआत में टेण्डर अपलोड किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले वर्कऑर्डर जारी होने की स्थिति में अक्टूबर माह की शुरूआत में काम शुरू हो सकता है। पूरे प्रोजेक्ट पर 137 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
राज्य सरकार ने बजट में खारी फीडर को चौड़ा करने के लिए 80 करोड़ की घोषणा की थी। इसके तहत सिंचाई विभाग ने डीपीआर बनाकर मुख्यालय भेजी थी। गत 16 अगस्त को राज्य स्तरीय एम्पावर्ड कमेटी में उक्त प्रस्ताव को पास करने पर प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई है। अब इसके लिए टेण्डर आमंत्रित किए जाएंगे। इसके पश्चात तकनीकी स्वीकृति के लिए सिंचाई विभाग के उदयपुर कार्यालय में भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलने पर वर्क ऑर्डर जारी कर काम शुरू कराया जाएगा। इसमें मुख्य बात यह है कि विधानसभा चुनावों की आचार संहिता लगने से पहले वर्कऑर्डर जारी होने की स्थिति में काम शुरू हो सकता है अन्यथा काम अटकने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि इसकी संभावना काफी कम जताई जा रही है।
वर्तमान में खारी फीडर से आवक जारी
नंदसमंद के ओवरफ्लो होने पर खारी फीडर के माध्यम से राजसमंद झील में पानी पहुंचता है। इससे शहरी क्षेत्र में पेयजल की सप्लाई होती है। पिछले साल मानसून की बारिश अच्छी नहीं होने के कारण झील का जल स्तर मानइस 2 फीट पानी पहुंच गया था। गत करीब 50 दिन तक लगातार पानी की आवक होने से झील का जलस्तर 12.60 फीट पहुंच गया था। इस बार भी झील में खारी फीडर और गोमती नदी से पानी की आवक के चलते झील का जलस्तर 27 फीट पहुंच गया है।

फैक्ट फाइल
- 400 क्यूसेक पानी की वर्तमान में आवक
- 800 क्यूसेक पानी की होगी आवक
- 32.40 किमी खारी फीडर की लम्बाई
- 4.60 मीटर वर्तमान में फीडर की चौड़ाई
- 8.50 मीटर हो जाएगी फीडर की चौड़ाई
- 137 करोड़ खर्च होंगे पूरे प्रोजेक्ट पर खर्च
- 79.94 करोड़ पहले चरण में होंगे खर्च
- 57.08 करोड़ दूसरे चरण में होंगे खर्च
झील से यहां होती है सिंचाई
- 45 राजसमंद के गांव में 10,144 हेक्टेयर में होती सिंचाई
- 07 नाथद्वारा के गाांव की 467 हेक्टेयर में होती है सिंचाई
- 700 एमसीएफटी पीएचईडी के लिए रखा जाता है रिजर्व
प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी
खारी फीडर को चौड़ा करने के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई है। अब जल्द ही टेण्डर अपलोड किए जाएंगे। इसके पश्चात वर्कऑर्डर जारी करवाकर जल्द काम शुरू करवाने का प्रयास रहेगा।
- अरूण शर्मा, एक्सईएन, सिंचाई विभाग राजसमंद

Story Loader