scriptविद्यालय सहायक की बेटी की शादी में स्टाफ ने 57,700 रुपए का मायरा भरकर दिखाई एकता और सहयोग की मिसाल | The staff showed an example of unity and cooperation by paying a dowry of Rs 57,700 at the wedding of the school assistant's daughter | Patrika News
राजसमंद

विद्यालय सहायक की बेटी की शादी में स्टाफ ने 57,700 रुपए का मायरा भरकर दिखाई एकता और सहयोग की मिसाल

राउमावि पड़ासली क्षेत्र के विद्यालय सहायक सुरेशचंद्र सरगरा की बेटी की शादी के अवसर पर विद्यालय स्टाफ ने एक अनोखी पहल पेश की, जिससे एकता और सहयोग की मिसाल सामने आई

राजसमंदFeb 15, 2025 / 05:37 pm

Madhusudan Sharma

rajsamand news
केलवा. राउमावि पड़ासली क्षेत्र के विद्यालय सहायक सुरेशचंद्र सरगरा की बेटी की शादी के अवसर पर विद्यालय स्टाफ ने एक अनोखी पहल पेश की, जिससे एकता और सहयोग की मिसाल सामने आई। स्कूल स्टाफ ने एकजुट होकर 57,700 रुपए का मायरा भरा, जो इस प्रकार के सामाजिक और पारिवारिक आयोजनों में सामूहिक समर्थन का उदाहरण बन गया। इस पहल में विद्यालय के प्रधानाचार्य कालूराम कुम्हार सहित अन्य कर्मचारी जैसे देवकीनंदन, अश्वरतन, पृथ्वीसिंह चारण, भवानीसिंह, ओमसिंह, हितेंद्रसिंह, खूबचंद मीणा, सुनीता कंवर, बेबी कुमारी, संतरा कुमारी, शमा नसरीन, माया पालीवाल और अन्य स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। सभी ने मिलकर इस पहल को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
सुरेशचंद्र सरगरा और उनकी बेटी के लिए स्टाफ का यह सहयोग न केवल एक पारिवारिक कार्य के लिए था, बल्कि इसने एकता और समाजिक सौहार्द की भावना को भी प्रदर्शित किया। यह कदम सिर्फ मायरे की एक रक़म तक सीमित नहीं था, बल्कि यह उस विचारधारा का प्रतीक था जिसमें एकजुट होकर कठिनाइयों का सामना किया जाता है और सामाजिक कर्तव्यों को निभाया जाता है।
विद्यालय परिवार के इस प्रकार के सहयोग ने ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। सभी ने इस पहल को सराहा और कहा कि ऐसे उदाहरण समाज में एकजुटता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देते हैं। इस अनोखी पहल ने यह संदेश दिया कि एकता में ताकत होती है, और सामूहिक प्रयास से कोई भी कार्य आसान हो सकता है।

Hindi News / Rajsamand / विद्यालय सहायक की बेटी की शादी में स्टाफ ने 57,700 रुपए का मायरा भरकर दिखाई एकता और सहयोग की मिसाल

ट्रेंडिंग वीडियो