5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों के झगड़े में दो परिवार आमने सामने, पथराव के बाद फायर से महिला गंभीर घायल

राजनगर थाना क्षेत्र रज्जा कॉलोनी की घटना (Woman seriously injured in stone pelting)  

2 min read
Google source verification
Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest hindi news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

बच्चों के झगड़े में दो परिवार आमने सामने, पथराव के बाद फायर से महिला गंभीर घायल

लक्ष्मणसिंह राठौड़ @ Rajsamand

शहर में रज्जा कॉलोनी में शनिवार शाम क्रिकेट खेलते बच्चों में उपजे विवाद के बाद उनके दो परिवार के एक दर्जन सदस्य आमने सामने हो गए। तीखी तकरार, गाली गलोच के बाद हाथापाई की नौबत आई, तो मोहल्ले के लोगों ने समझाइश कर अलग थलग कर दिया। फिर कथित तौर पर मकान पर पत्थर फेंकने के जवाब में युवक ने पिस्टल से फायर कर दिया, जिससे एक महिला गंभीर घायल हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीन लोगों को राजनगर थाने ले आए, जहां देर रात तक पूछताछ जारी रही। ऐतियात के तौर पर मौके पर विशेष पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया। (Woman seriously injured in stone pelting)

पुलिस के अनुसार रज्जा कॉलोनी में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे, जिनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और बच्चे ही आपस में झगड़ गए। बच्चों के बीच हुए विवाद व झगड़े को लेकर रज्जा कॉलोनी निवासी शेर खान पुत्र हाजी सुल्तान अली और पड़ोस में रहने वाले बशरुद्दीन सिलावट के परिवारों के एक दर्जन सदस्य एक दूजे को गाली गलोच करते हुए आमने सामने हो गए। इस दौरान कॉलोनी के लोगों ने समझाइश के प्रयास भी किए और दोनों परिवार को अलग करते हुए एक बार अपने अपने घर भेज दिया गया। फिर भी गाली गलोच नहीं थमने के बाद फिर दोनों परिवार के लोगों ने पथराव किया, जिससे मकान के कांच भी फूट गए और कुछ लोगों को मामूली चोटे भी आई। उसी दौरान बशरुद्दीन सिलावट के परिवार की तरफ से एक व्यक्ति ने पिस्टल से फायर कर दिया, जिससे रज्जा कॉलोनी निवासी दिलखुश बानो (35) पत्नी जावेद अली की जांघ पर गोली लगने से गंभीर घायल हो गए। इस पर परिजन घायल महिला को लेकर तत्काल निजी अस्पताल पहुंचे, जहां से आरके जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया। शेर खान ने बशरुद्दीन सिलावट व उनके पुत्र फिरोज, वसीम व शाइन सिलावट के विरुद्ध रिपोर्ट दी। पुलिस ने देर रात प्रकरण दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी। पुलिस देर रात बशरुद्दीन व उनके पुत्र फिरोज व वसीम को राजनगर थाने ले आई, जहां घटना के बाद पूछताछ जारी रही। उल्लेखनीय है कि शाइन सिलावट नगरपरिषद के पूर्व पार्षद है। Rajsamand police, Rajnagar crime news rajsamand, latest hindi news rajsamand)