30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘युवा महोत्सव का उद्देश्य प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज कर मंच प्रदान करना है’

- राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा ने दिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश, संभाग स्तरीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव नाथद्वारा में 5 से 6 को, 3 तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

2 min read
Google source verification
'युवा महोत्सव का उद्देश्य प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज कर मंच प्रदान करना है'

 राजसमंद के कलक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते युवा बोर्ड अध्यक्ष लाम्बा व अन्य।

राजसमंद. जिला मुख्यालय पर 5-6 मई को होने वाले संभाग स्तरीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव के सफल आयोजन के संबंध में राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।
बैठक में उन्होंने कहा कि नाथद्वारा में होने वाले संभाग स्तरीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारी और संबंधित जिला कलक्टर और जिला स्तरीय अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव का उद्देश्य प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके, उन्हें प्रशिक्षण की सुविधा देकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार कर उनको स्वावलम्बी बनाने के साथ ही युवाओं में विभिन्न कला, कलात्मक क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए प्रतिभाओं की खोज करना तथा युवा कलाकारों का डेटाबेस तैयार करना है। उन्होंने बताया कि चयनित युवा प्रतिभाशाली कलाकारों को प्रोत्साहित करना एवं संबंधित कला में उनकी योग्यताओं में वृद्धि करने के लिए उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध कराना, ग्रामीण पारंपरिक कलाओं को प्रचारित करना युवा महोत्सव का मुख्य उद्वेश्य है । अध्यक्ष लांबा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बार का बजट युवाओं को सर्मपित किया है। इसके अंर्तगत युवाओं के सर्वागीण विकास और उत्थान के लिए 500 करोड़ का बजट स्वीकृत कर युवा कल्याण कोष बनाया है। इसके तहत राजसमन्द में 5-6 मई को संभाग स्तरीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव राजस्थान युवा बोर्ड के माध्यम से संबंधित जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरन शर्मा, जिला बीस सूत्रीय कार्यक्रम समिति उपाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़, नगरपरिषद सभापति अशोक टांक, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, मंदिर मंडल नाथद्वारा सीईओ जितेन्द्र ओझा, सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा, सीडीईओ राजेन्द्र गगड, डीईओ नूतन प्रकाश जोशी, एडीईओ शिव कुमार व्यास, महिला अधिकारिता सहायक निदेशक रश्मी कोशिक आदि उपस्थित रहे।

6 जिलों के कलाकार लेंगे भाग
जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने बताया कि 5 व 6 मई को होने वाला हल्दीघाटी युवा महोत्सव संभाग स्तरीय कार्यक्रम है। इसमें उदयपुर संभाग के चितौडगढ़़, डूंगरपुर, राजसमन्द, उदयपुर, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा से युवा भाग लेंगे। इसमें चित्रकला, सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गायन, नाटक, शास्त्रीय नृत्य कत्थक, भरत नाट्यम, ओडिसी, मणिपुरी, कचिपुरी, शास्त्रीय एकल गायन (हिंदुस्तानी गायन), आशुभाषण, शास्त्रीय वाद्ययंत्र-सितार, बांसुरी, तबला, मृदंग, वीणा, हारमोनियम, गिटार, फड़, रावण हत्था, रम्मत, अलगोजा, मांडणा, भित्ति-चित्र, लंघा मांगणिहार, कठपुतली, खड़ताल,मोरचंग, भपंग आदि प्रतियोगिताएं होगी। इसमें हर श्रेणी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जाएगा।
यूं करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
इस महोत्सव में इच्छुक 15-29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की ओर से प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। उन्होंने बताया कि हल्दीघाटी युवा महोत्सव में रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम 3 मई हैं।

Story Loader