30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोडवेज में बस सारर्थियों पर लगाम कसने की तैयारी, ब्लैक लिस्ट करने के नियम बदले

- बस में दस या उससे अधिक सवारी बिना टिकट मिलने पर तुरंत होगा ब्लैक लिस्ट, एक मई से लागू होंगे नए नियम, पहले पांच बार रिमार्क पर किया जाता ब्लैक लिस्टेड

2 min read
Google source verification
रोडवेज में बस सारर्थियों पर लगाम कसने की तैयारी, ब्लैक लिस्ट करने के नियम बदले

राजसमंद के धाईंदा बस स्टैण्ड से रवाना होती रोडवेज बस

राजसमंद. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से अब बस सारथी योजना के तहत सख्ती की जाएगी। इसके लिए संशोधित बस सारथी योजना 2023 एक मई से लागू होगी। इससे बिना टिकट दिए यात्रा करवाने वाले परिचालकों को ब्लैक लिस्ट करने और सिक्योरिटी राशि जब्त के नियमों में कुछ सख्ती की गई है।
प्रदेश में रोडवेज बसों और कार्मिकों की कमी से जूझ रही है। राजस्थान पथ परिवहन निगम की ओर से बस सारथी योजना 2021 प्रारंभ की गई थी। रोडवेज के जानकारों के अनुसार इसके तहत रोडवेज बसों में चालक और परिचालकों को सारथी योजना के तहत अनुबंधित किया जाता था। चालक और परिचालकों की कमी के कारण रोडवेज में इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके चलते सरकार ने इसके नियमों में कुछ बदलाव किया है। यह एक मई से प्रदेश में लागू होगी। इसमें बिना टिकट यात्रा कराने वाले चालकों को ब्लैक लिस्ट करने और सिक्योरिटी राशि जब्त करने की सख्ती की गई। रोडवेज के बेड़े में नई बसें जल्द सम्मलित होगी। ऐसे में इनका संचालन अनुबंध के आधार पर किया जाना प्रस्तावित है। पहले पांच रिमार्क पर परिचालक को ब्लैक लिस्ट किया जाता था। उल्लेखनीय है कि गत दिनों राजसमंद आगार के मुख्य प्रबंधक और टीम ने प्रतापगढ़ डिपो की बस के परिचालक को यात्रियों को बिना टिकट यात्रा कराए जाने पर रिमार्क लगाया था। बस सारथी योजना 2021 के तहत पांच रिमार्क होने के चलते प्रतापगढ़ आगार प्रबंधक ने परिचालक को ब्लैक लिस्ट कर सिक्योरिटी राशि जब्त की है।

बस सारथी योजना 2023 (इस आधार पर होंगे ब्लैक लिस्टेड)
- 10 या उससे अधिक सवारी बिना टिकट मिलने पर
- 5 से 9 सवारी बस में बिना टिकट दो बार मिलने पर
- एक से 5 सवारी बिना टिकट मिलने के तीन रिमार्क पर
- चैकिंग टीम को ईटीआईएम मशीन नहीं देने और दुरव्यवहार करने पर
फैक्ट फाइल
- 9 परिचालक बस सारथी योजना के तहत कार्यरत
- 15 चालक सहारा एजेंसी के मार्फत कार्यरत
- 13 हजार अब बस सारथी को प्रतिमाह मिलेंगे
- 9 हजार रुपए चालक को प्रतिमाह मिलेंगे

Story Loader