यह भी पढ़ें-
अब जेल के भीतर भी सामने आया धर्मांतरण का मामला दरअसल, रामपुर जिलाधिकारी को ईडी के डिप्टी डायरेक्टर अमित कुमार मिश्रा ने पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र के माध्यम से जौहर यूनिवर्सिटी के चांसलर आजम खान के साथ उनकी ट्रस्ट की हालिया स्थिति को लेकर जानकारी तलब की है। इसके साथ ही जौहर यूनिवर्सिटी और जौहर ट्रस्ट के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर भी रिपोर्ट मांगी गई है। पत्र में यह भी जानकारी मांगी गई है कि अधिग्रहीत भूमि और अधिग्रहण के दौरान कानून की कैसे अनदेखी की गई? इसको लेकर सरकार की ओर से जमीन वापसी के लिए क्या आदेश दिए गए?
ईडी ने दर्ज केस में तेज की कार्रवाई बता दें कि सपा सांसद आजम खान अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ सवा साल से सीतापुर जेल में बंंद हैं। जबकि उनकी पत्नी तजीन फातिमा काे जमानत मिल चुकी है। सीतापुर जेल में तकलीफ होने पर उन्हें पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इससे पहले आजम खान के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था, जिसको लेकर अब ईडी नेे कार्रवाई तेज कर दी है।