9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rampur Crime: पति ने जीजा संग मिलकर कॉन्स्टेबल पत्नी का काटा गला, पत्नी पर बेवफाई का था शक

Rampur Crime: यूपी के रामपुर में स्पेशल ब्रांच की रीजनल इंटेलिजेंस यूनिट के एक सिपाही ने अपनी कॉन्स्टेबल बीवी की हत्या कर दी। उसने चाकू से रेत कर पहले अपनी बीवी की गर्दन धड़ से अलग की। फिर उसे इत्मिनान से पॉलीथिन में पैक किया। करीब 30 किमी दूर मुरादाबाद में रामगंगा किनारे फेंक दिया।

2 min read
Google source verification
In Rampur husband along with brother-in-law slit throat of constable wife

Rampur Crime: पति ने जीजा संग मिलकर कॉन्स्टेबल पत्नी का काटा गला।

Rampur Crime News: मुरादाबाद थाना कटघर क्षेत्र में रामगंगा नदी के किनारे गर्दन कटी मिली महिला के शव के मामले में रामपुर पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। सिपाही पति सोनू कुमार ने बहनाई ब्रजपाल उर्फ बंटी के साथ मिलकर सिपाही पत्नी रिंकी (35) की अवैध संबंध के शक में हत्या की थी। लक्ष्मीनगर स्थित मकान में हत्या कर कार से शव को मुरादाबाद कटघर में ले जाकर रामगंगा में फेंक दिया, जबकि गर्दन धड़ से अलग कर थोड़ी दूरी पर फेंक दी। सिविल लाइन पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एएसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस ने दरोगा तरुण वर्मा ने जांच शुरू की। फोन कॉल डिटेल सहित अन्य सूत्रों से महिला सिपाही को ढूंढने का प्रयास किया गया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। 18 अक्तूबर थाना कटघर जिला मुरादाबाद रामगंगा नदी में अज्ञात महिला के शव मिलने की सूचना मिली। जिसका पंचायतनामा भरकर शिनाख्त के लिए शव को मोर्चरी के लिए मुरादाबाद में रखवाया गया।

दरोगा तरुण वर्मा फोर्स के साथ मृतिका रिंकी के गांव के ही परिचित ओमपाल सिंह दरबड़ थाना चांदपुर बिजनौर व मृतिका के पति सोनू कुमार द्वारा मृतका की शिनाख्त दाएं हाथ पर गुदे ओम व एक अंगुली का नाखून को देखकर की गई। हालांकि शव की शिनाख्त के लिए भी पुलिस को जद्दोजहद करनी पड़ी। पूछताछ के बाद आरोपी पति सोनू ने मामले की जानकारी दे दी। मामले में आरोपी पति ने बताया कि वो पत्नी पर अवैध संबंध को लेकर शक करता था। जिसको लेकर दोनों में आए दिन झगड़ा भी रहता था, जिसके चलते सोनू ने सिपाही पत्नी की हत्या कर दी।

आरोपी पति ने बताया ने प्रेम-प्रसंग के चलते हुए उसने अपनी पत्नी रिंकी की हत्या लक्ष्मीनगर स्थित आवास पर ही कर दी थी। जिसमें उसके बहनोई ब्रजपाल ने भी उसका साथ दिया। बहनोई ब्रजपाल उर्फ बंटी जमालुद्दीनपुर थाना चांदपुर बिजनौर का ही रहने वाला है। उसने फोन कर बहनाई को बुलाया और घटना को अंजाम दिया। दोनों ने पत्नी रिंकी की हत्या कर शव को छिपाने का प्रयास किया है।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में करवा चौथ पर उत्साह, महिलाओं ने जमकर की खरीदारी, इस समय होगा चंद्रोदय

कार से शव को मुरादाबाद के कटघर ले जाकर रामगंगा नदी में फेंक दिया। पहचान छिपाने के लिए सिर को धड़ से अलग कर दिया। लेकिन पुलिस को कुछ ही दूर से सिर भी मिल गया, जिससे शिनाख्त में आसानी हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के साथ घटना में प्रयोग ब्रजपाल उर्फ बंटी की कार और गर्दन काटने वाला चाकू भी बरामद कर लिया है। मृतका के सही शिनाख्त के लिए डीएनए रिपोर्ट परीक्षण के लिए भिजवाई जा रही है।