रतलाम

MP में टिड्डी के बाद अब किसानों को बारिश ने रूलाया, देखें VIDEO

मध्यप्रदेश में कुछ दिन पूर्व ही टिड्डी हमले से बर्बाद हुए किसानों के लिए बारिश कहर बनकर टूटी है। अकेले रतलाम जिले में ही सोमवार दोपहर से हुई बारिश ने करीब 5 करोड़ रुपए से अधिक के गेहूं को बर्बाद करके रख दिया है। रतलाम से लेकर जावरा तक जहां नजर डाली जाए, अन्नदाता के चेहरे पर अब मासूसी के साथ आंख में खून के आंसू है।

रतलामJun 01, 2020 / 05:22 pm

Ashish Pathak

एमपी में टिड्डी के बाद अब किसानों को बारिश ने रूलाया, देखें VIDEO

रतलाम. मध्यप्रदेश में कुछ दिन पूर्व ही टिड्डी हमले से बर्बाद हुए किसानों के लिए बारिश कहर बनकर टूटी है। अकेले रतलाम जिले में ही सोमवार दोपहर से हुई बारिश ने करीब 5 करोड़ रुपए से अधिक के गेहूं को बर्बाद करके रख दिया है। रतलाम से लेकर जावरा तक जहां नजर डाली जाए, अन्नदाता के चेहरे पर अब मासूसी के साथ आंख में खून के आंसू है।
रतलाम में बारिश, करोड़ों रुपए मूल्य का गेहूं भीगा, देखें VIDEO

https://youtu.be/jGak2EOUFmo
जिले में बेमौसम हुई बारिश अन्नदाताओं के उपर कहर बनकर टूटी है। हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही इस बारे में चेतावनी दे दी थी, इसके बाद भी कृषि मंडी में किसी प्रकार की तैयारी नजर नहीं आई। प्रशासन से लेकर कृषि विभाग तक ने मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया, इसका खामियाजा अब उन किसानों को उठाना पड़ा है जो कृषि मंडी में अपनी उपज की बिक्री के लिए आए थे।
मानसून में बदलाव के साथ बारिश की चेतावनी

हाल ही में टिड्डी से हुए थे परेशान

अभी अधिक समय नहीं हुआ, जब रतलाम जिले के करीब १० से अधिक गांव में टिड्डी दल ने हमला किया था। टिड्डी कई गांव में किसानों की उपज को चट कर गई थी। इससे ही किसान काफी परेशान हो गए थे। किसानों को लाूकडाउन व कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए उपाय से कुछ राहत मिलती इसके पूर्व ही सोमवार को दोपहर बाद हुई बारिश ने एक बार फिर से किसानों को परेशानी में डाल दिया है। रतलाम शहर में भी बारिश शुरू हो गई है जो लगातार जारी है। इधर धराड़ से लेकर सालाखेड़ी व जावरा तक तेज बारिश का क्रम बना हुआ है। जो किसान अपनी उपज लेकर मंडी में आए थे, वे अब चुपचाप प्रकृति की पड़ी मार को देख रहे है।
इस दिन से बदलेगा आपके शहर में वेदर, होगी झमाझम बारिश

मानसून के पहले ही शुरू हो जाएगी भारी बारीश

200 ट्रेन BREAKING : रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल

रेलवे का तोहफा : रेलवे ने किया टिकट आरक्षण के नियम में बदलाव, 24 मई से होंगे लागू

Home / Ratlam / MP में टिड्डी के बाद अब किसानों को बारिश ने रूलाया, देखें VIDEO

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.