
रिद्धी सिद्धी कॉलोनी के सूने मकान में बदमाशों ने बोला धावा
रतलाम। जावरा की पॉश कॉलोनी में चोरियोंं का यह सिलसिला शनिवार-रविवार की दरमियानी रात्रि में भी जारी रहा, रात में चोरो ने रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी स्थित एक सूने पड़े मकान को अपना निशाना बनाया और यहां से सोने और चांदी के आभूषणों के साथ ही किराए के घर से अपना घर बनाने के लिए प्लाट लेने के लिए एकत्रित किए गए नकदी रुपए पर भी चोरो ने हाथ साफ कर दिया। आभुषणों की किमत ही चोरी में दर्ज की, जबकि नगदी रुपए की चोरी की रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया।
शनिवार-रविवार की दरमियानी रात में रिद्धी सिद्धी कॉलोनी में किराए के मकान में निवास करने वाले सब्जी के छोटे व्यापारी दुर्गाशंकर पिता मांगीलाल माली के यहां अज्ञात बदमाश घुसे और घर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए और घर का सारा सामान बिखेर दिया, वहीं घर में रखी एक अलमारी को भी अपने साथ उठाकर ले गए। सुबह चोरी की सूचना मिलने पर दुर्गाशंकर जावरा पहुंचे और शहर पुलिस थाने पर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, दुर्गाशंकर ने बताया कि वह 10 फरवरी से अपने पूत्र मनीष के ईलाज के लिए मंदसौर गए थे, तब से घर पर कोई नही था, बीती रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया और घर में रखी अलमारी को समीप खेत में फेंंक दिया, चोर उनके घर से पत्नी के सोने के टाप्स, एक सोने का मंगलसूत्र, २ जोड़ चांदी की पायजेब, कुछ पुरानी व नई साडिय़ों के साथ ही अपना खुद का घर बनाने के लिए प्लाट के लिए थोड़े थोड़ कर एक मिट्टी के गुल्लक में जमा किए गए रुपए जो तकरीबन 30 हजार थे, वह भी बदमाश चुरा कर ले गए। दुर्गाशकर ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट में केवल आभुषण की रकम ही लिखी है, जो नगदी उनके घर से चोरी हुई है, उसकी रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया। पुलिस ने अज्ञात पर धारा 380, 457 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु की है। इधर रात में बदमाशों को अलमारी उठाकर ले जाते हुए सीसीटीवी में देखा गया है।
Published on:
17 Feb 2020 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
