12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरों के निशाने पर मंदिर, माता के आभूषण तो कभी छत्र को चुराया

चोरों के निशाने पर मंदिर, माता के आभूषण तो कभी छत्र को चुराया

less than 1 minute read
Google source verification

रतलाम

image

Akram Khan

Feb 19, 2020

चोरों के निशाने पर मंदिर, माता के आभूषण तो कभी छत्र को चुराया

चोरों के निशाने पर मंदिर, माता के आभूषण तो कभी छत्र को चुराया

रतलाम। चोरों के निशाने पर मंदिर आ गए हैं, कभी माता का मंदिर तो कभी जैन मंदिर को निशाना बना रहे हैं। इसी तरह की घटना नामली पुलिस थाने के अंतर्गत मंदिरों में आए दिन हो रही चोरी की वारदातों के बीच एक और मंदिर में चोरों ने अपना कारनामा दिखा दिया। महू-नीमच हाईवे से थोड़ा अंदर बसे ग्राम भदवासा में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात में अज्ञात बदमाशों ने पाटीदार समाज के अंबेमाता मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर जेवरात और नकदी चुरा लिए। बदमाशों ने मंदिर में घुसकर माता को पहनाए गए करीब एक किलो से अधिक के चांदी के जेवरात जिसमें छत्र व अन्य आभूषणों के साथ ही माताजी के नाक में पहनी हुई सोने की नथ व मंदिर में लगे दान पात्र से करीब दस से बारह हजार रुपए पर भी हाथ साफ कर दिया। मंदिर के पास ही गांव के ही सुरेश पाटीदार की पल्सर बाइक भी बदमाश ले उड़े। बाइक की कीमत पचास हजार के लगभग है।

सक्रियता के दावे हो गए खोखले
नामली पुलिस की सक्रियता से गश्त देने के दावे खोखले साबित हो गए हैं। हाल ही में पंचेड़ में मंदिर में चोरी की वारदात हुई थी और अब भदवासा में वारदात को अंजाम देकर पुलिस के सामने चुनौती पेश कर दी है। इसके पहले भी बांगरोद में एक मंदिर में चोरी की घटना हो चुकी है। भदवासा के मंदिर में हुई चोरी की जानकारी पुजारी रामदास बैरागी व ग्रामीणों को सुबह मिली। पाटीदार समाज अध्यक्ष नंदलाल पाटीदार ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी महेश दुबे दलबल के साथ पंहुचे और मामले की जांच शुरू की। थाना प्रभारी महेश दुबे ने बताया चोरी के मामले में अपराध दर्ज कर लिया है, आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।