scriptविद्युतीकरण के पोल खड़े करने के लिए रेलवे ने करवाई सफाई | Electricity news | Patrika News
रतलाम

विद्युतीकरण के पोल खड़े करने के लिए रेलवे ने करवाई सफाई

विद्युतीकरण के पोल खड़े करने के लिए रेलवे ने करवाई सफाई

रतलामJan 20, 2019 / 05:53 pm

Akram Khan

patrika

विद्युतीकरण के पोल खड़े करने के लिए रेलवे ने करवाई सफाई

रतलाम। (जावरा) नगर के रेलवे फाटक से लेकर शहर पुलिस थाना क्षैत्र तक नगर पालिका द्वारा फैलाई गई गंदगी को रेलवे ने जेसीबी मशीन से साफ करवाया। इधर नगर पालिका द्वारा अपने क्षैत्र की सीमा में पड़ी गंदगी भी साफ नहीं हो पा रही है।
नगर के रेलवे फाटक चौराहे पर ओव्हरब्रिज निर्माण के लिए रेलवे की जमीन पर बनी दीवाल को ठेकेदार ने गिरा दिया था। रेलवे फाटक से लेकर पुलिस थाना तक खाली पड़ी जमीन पर नपा के सफाईकर्मियों द्वारा कचरा डाल दिया जाता था,वहीं इस जमीन काफी समय से कचरे के ढेर लगे हुए थे। रेलवे द्वारा इंदौर से लेकर चित्तोडग़ढ़ तक टे्रक का विद्युतीकरण किया जा रहा है। वर्तमान में चुरुवाला दाल मिल तक बिजली पोल लगा दिए गए है, केवल शहरी क्षैत्र में पोल लगना बाकी है। इसको लेकर रेलवे ने पटरी के दोनो ओर सफाई कार्य करवाते हुए मैदान को पुरी तरह से समतल किया जा रहा है। मैदान के समतल होने के बाद अब इस शहरी क्षैत्र में बिजली के पोल लगाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
एक और जहां नपा द्वारा फैलाए गए कचरे को रेलवे ने साफ कर दिया, लेकिन नपा की सीमा में पड़े कचरे को नपा द्वारा नहीं उठाया जा रहा है। नगर के मंछापूर्ण क्षैत्र में बनी सांईधाम कॉलोनी में मंदिर के ठीक सामने खाली पड़े प्लाटों पर काफी मात्रा में कचरा पड़ा है, लेकिन इसे उठाने के लिए नपा के जवाबदार ध्यान नहीं दे रहे है।
——–
कम आ रहा बिजली बिल तो हो जाएं सावधान
जावरा. शहर के जिन उपभोक्ताओं के बिजली बील अत्यधीक कम आ रहे वे अब सावधान हो जाए, कम बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं के मीटर की जांच बिजली कंपनी कभी कर सकती है। इसकी शुरुआत शनिवार से बिजली कंपनी के अधिकारियों ने शुरु कर दी है। शनिवार को नगर के पीपलीबाजार क्षैत्र में हुई चैकिंग के दौरान मीटर के सर्किंट में टेम्प्रींग पाई जाने पर पंचनामा बनाकर मीटर जब्ती में लेकर उनके स्थान पर नए मीटर लगाए गए है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षैत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शहर के पीके शर्मा ने नगर के पीपलीबाजार क्षैत्र में कम बिजली खपत वाले उपभोक्ता सुंदरलाल कोचर के परिवार के चार कनेक्शन उनके पूत्र अतुल कोचर की मौजुदगी में चेक किए। चेकिंग के दौरान उक्त चार कनेक्शनों में से तीन कनेक्शनों के मीटर के सर्किंट में टेम्प्रींग पाई गई। जिस पर बिजली कंपनी के दल ने पंचनामा बनाते हुए सभी मीटर जब्ती में लेकर नए मीटर लगाए गए।

Home / Ratlam / विद्युतीकरण के पोल खड़े करने के लिए रेलवे ने करवाई सफाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो