12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध रूप से खरीदी-बेची हुई जमीनों की रजिस्ट्रियां होगी शून्य

अवैध रूप से खरीदी-बेची हुई जमीनों की रजिस्ट्रियां होगी शून्य

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Akram Khan

Feb 15, 2020

अवैध रूप से खरीदी-बेची हुई जमीनों की रजिस्ट्रियां होगी शून्य

अवैध रूप से खरीदी-बेची हुई जमीनों की रजिस्ट्रियां होगी शून्य

रतलाम। फोरलेन पर तस्करी के ढाबों को ध्वस्त करने के बाद प्रशासनिक अमले ने अब शहर के भीतर स्थित शासकीय जमीनों पर से कब्जा हटाने का काम शुरु कर दिया गया है।

जावरा शहर के हाथीखाना क्षैत्र में स्थित नजूल की जमीनों की बिक्री करने वालों पर अब प्रशासन अपनी कार्रवाई करने जा रहा है, तहसीलदार द्वारा सुनवाई के बाद अपनी रिर्पोट नजूल भूमियों के पदेन अधिकारी एसडीएम को प्रेषित कर दी है, अब एसडीएम के अनुमोदन के बाद हाथीखाना की जमीन पर प्रशासन का बुलडोजर चलना लगभग तय है, अनुमोदन के साथ ही शासन की नजूल भूमि की खरीदी बिक्री कर की गई रजिस्ट्रियां भी स्वंत: शुन्य घोषित हो जाएगी और उक्त जमीन की बिक्री करने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई होगी।

हाथीखाना स्थित सर्वे नंबर 535, 536 की कई हजार फीट की जमीन पर विभिन्न भूखण्ड एवं निर्माण बीते वर्षो में खरीदे व बेचे गए ओर उनकी रजिस्ट्रीयों से लेकर नामांतरण तक की प्रक्रिया हो गई। तहसीलदार नित्यानंद पाण्डेय के मुताबिक हाथीखाना पर करीब २१ लोगों की रजिस्ट्रियां है, जिन्हें नोटिस जारी किए गए थे, उनके जवाब मिलने के बाद पूरी सुनवाई हो चुकी है, सुनवाई के बाद उन्होने अपनी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर एसडीएम राहुल नामदेव को प्रेषित कर दी है। अब एसडीएम के अनुमोदन के बाद उक्त जमीन पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सभी २१ रजिस्ट्रियां भी शुन्य घोषित हो जाएगी साथ ही नजूल की जमीन को बेचने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

किस आधार पर रिकार्ड में हुआ नाम दर्ज
तहसीलदार नित्यानंद पाण्डेय ने हाथीखाना स्थित जमीन के मामले में बताया कि खसरे सर्वे नंबर 535 रकबा 0.139 भूमिस्वामी आबिद अली पिता यूसुफअली व सैफुद्दीन, तेहजुब हुसैन पिता फकरूद्दीन बोहरा के नाम पर राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। भूमिस्वामी स्वत्व में भूमि सर्वे नं. 535 वर्ष 1957-58 से आज दिनांक तक भूमि स्वामी के पूर्वजों के नाम पर दर्ज थी। जबकि सर्वे नं. 536 रकबा 8.536 जो वर्ष 1957-58 में आबादी दर्ज थी तथा वर्तमान में राजस्व रिकार्ड मे नजूल आबादी दर्ज है। सर्वे नं. 535 व 536 का वर्ष 1911-12 के खसरा किश्तवार मौजा नंबर हदबस्त तहसील रियासत जावरा बाबत 1911-12 संवत 1968-69 के अनुसार सर्वे 898, 2361, 2363 से बना है, 1911-12 के रिकार्ड अनुसार वर्तमान सर्वे नं. 535, 536 (898 आबादी) (2161 आबादी) (2363 आबादी) से बना हुआ है। वर्तमान में सर्वे 535 जो सन् 1957 से आज तक भूमिस्वामी स्वत्व में आबीदअली पिता यूसुफ अली व सैफुद्दीन, तेहजुम हुसैन के नाम से राजस्व रिकार्ड में दर्ज है, जो किस आधार पर आया उल्लेख ही नही है।