script“शीतल” पर चल सकता है बुलडोजर, दस्तावेज में छेड़छाड़ | MP government news | Patrika News
रतलाम

“शीतल” पर चल सकता है बुलडोजर, दस्तावेज में छेड़छाड़

“शीतल” पर चल सकता है बुलडोजर, दस्तावेज में छेड़छाड़

रतलामFeb 14, 2020 / 05:43 pm

Akram Khan

patrika

“शीतल” पर चल सकता है बुलडोजर, दस्तावेज में छेड़छाड़

रतलाम। फोरलेन पर बड़ायला चौराहे फंटे जावरा पर ग्राम पंचायत कंचनखेड़ी के अन्तर्गत आने वाली होटल शीतल पर फिर से प्रशासन का बुलडोजर चल सकता है। इसकी मालकीन पर कूट रचित दस्तावेज बनाते हुए डायवर्शन के अनापत्ति प्रमाण-पत्र में अतिरिक्त लाइन बढ़ाकर उसे दस्तावेज के आधार पर डायर्वशन संबंधी कार्य किया था, जिस पर शासकीय दस्तावेज में छेड़छाड़ पाए जाने पर राजस्व निरीक्षक सलाउद्दीन पिता गफुर खां की रिपोर्ट पर थाने पर होटल शीतल की मालकीन मेहराजबी पति मुुन्नवर खान निवासी उमटपालिया पर धारा ४२०, ४६७,४६८, ४७१ के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
डायवर्शन संबंधी दस्तावेज में छेड़छाड पाए जाने के बाद अब संभवत: होटल शीतल पर प्रशासन का बुलडोजर फिर से चलने की संभावना है। लेबड़ -नयागांव फोरलेन पर संचालित होने वाले तस्करी के ढाबो पर प्रशासन ने माफिया मुक्त अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए मलेनी से माननखेड़ा तक करीब २० ढाबों को चिन्हित करते हुए उनमे से १७ ढाबों को जमीदौंज किया था, कार्रवाई के दौरान होटल शीतल पर आकर प्रशासन की कार्रवाई रुक गई थी, २२ दिसम्बर २०१९ को होटल शीतल पर कार्रवाई करने पहुंचे एसडीएम राहुल नामदेव और सीएसपी अगम जैन को होटल की मालकिन मेहराज बी की और से उनके वकील ने पंचायत द्वारा निर्माण की अनुमति संबंधी एक दस्तावेज दिखाया था, जिस पर एसडीएम ने पंचायत से निर्माण की अनुमति की विज्ञप्ती तथा पंचायत के रजिस्टर में इंट्री लेकर तलब किया था, लेकिन होटल शीतल का मामला न्यायालय में चला गया और कार्रवाई पर विराम लग गया। अंतिम सुनवाई के दिन न्यायालय में होटल शीतल पर स्टै दे दिया।

Home / Ratlam / “शीतल” पर चल सकता है बुलडोजर, दस्तावेज में छेड़छाड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो