16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

14 फरवरी को होगी वसीम-अकरम की शादी, कार्ड पर छपवाया गणेशजी का फोटो, लिखा- श्रीगणेशाय नम:

अकरम ने बताया कि हमारे अब्बा ( पिताजी ) सुफियाना मिजाज के थे। उन्होंने दो बातें सिखाई।

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Pawan Tiwari

Feb 10, 2020

14 फरवरी को होगी वसीम-अकरम की शादी, कार्ड पर छपवाया गणेशजी का फोटो, लिखा- श्रीगणेशाय नम:

14 फरवरी को होगी वसीम-अकरम की शादी, कार्ड पर छपवाया गणेशजी का फोटो, लिखा- श्रीगणेशाय नम:

रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में गंगा-जमुनी तहजीब का एक उदाहरण देखने को मिला है। जिले के जावरा के सांवरियां कॉलोनी में रहने वाला एक मुस्लिम परिवार इन दिनों चर्चा का बिषय बना हुआ है। मॉब-लिंचिग जैसे मुद्दों पर हिन्दू-मुस्लिम को बांटने वाली सोच पर इस परिवार ने गहरा प्रहार किया है। शादी के लिए जो कार्ड ( आमंत्रण पत्र ) छापा गया है। उसमें गणेश जी की फोटो लगाई गई है। इसके साथ ही गणेशाय नम: भी लिखा है।

14 फरवरी को है निकाह
इस परिवार को के दो बेटे के 14 फरवरी को होने वाले निकाह के कार्ड की शुरुआत श्रीगणेशाय नम: व भगवान गणेश की फोटो है। दूल्हे वसीम शाह और अकरम शाह के अनुसार जब ऊपरवाले ने हम सबको एक जौसा बनाया तो हम क्यों आपस में एक-दूसरे को बांट रहे हैं। इस कार्ड को देखने के बाद मंदसौर विधायक ने भी दूल्हों को फोन लगाकर बधाई दी है।

पिता की सिखाई बातों पर अमल
14 फरवरी को दो भाई वसीम और अकरम शाह का निकाह है। उनके पिता सुबराती शाह का निधन हो चुका है। अकरम ने बताया कि हमारे अब्बा ( पिताजी ) सुफियाना मिजाज के थे। उन्होंने दो बातें सिखाई। पहली जिस देश रहो उसके प्रति वफादार रहो। दूसरी बात इंसान को ऊपर वाले ने भेजा है। उसने भेद नहीं किया तो तुम भेद करने वाले कौन होते हो।

विधायक ने ट्वीट किया फोटो
भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने शादी के कार्ड को ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- देशभर में जहां एक ओर मुस्लिम समुदाय को वोटों की राजनीति के खातिर भ्रम की स्थिति और भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है, उस स्थिति में यह निकाह प्रत्रिका साम्प्रदायिक माहोल बिगाड़ने वालों पर करारा तमाचा है, रतलाम जिले के जावरा में शाह परिवार के घर निकाह है, गणपति बप्पा का स्मरण है।

पत्रिका का प्रकट किया आभार
विधायक ने अपने ट्वीट में लिखा- खबर तों अच्छी थी ही पर पत्रिका मध्यप्रदेश के समाचार पत्र ने इसे प्रेरणादायी सामाजिक सरोकार, साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना से जोड़कर अपने सकारात्मक दायित्व निभाने का परिचय देकर अनुकरणीय प्रकाशन किया है, मैं बधाई देता हूं पत्रिका समाचार पत्र समूह परिवार को और आभार व्यक्त करता हूं।