scriptप्रधानमंत्री आवास योजना में जारी हुए नए टारगेट | Pradhan Mantri Awas Yojana | Patrika News
रतलाम

प्रधानमंत्री आवास योजना में जारी हुए नए टारगेट

जिले में कोरोना वायरस के बीच लगे लॉकडाउन में प्रधानमंत्री आवास योजना में टारगेट मिलने के कार्य की शुरुआत हो गई है। जिले की छह जनपद को इसके लिए नए कितने आवास बनाना है इसकी सूची सौप दी गई है।प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की थी।

रतलामMay 22, 2020 / 11:58 am

Ashish Pathak

पीएम आवास फर्जीवाड़ा: पुलिस ने नगरपालिका को लिख मांगी जांच और राशि की जानकारी

पीएम आवास फर्जीवाड़ा: पुलिस ने नगरपालिका को लिख मांगी जांच और राशि की जानकारी

रतलाम. जिले में कोरोना वायरस के बीच लगे लॉकडाउन में प्रधानमंत्री आवास योजना में टारगेट मिलने के कार्य की शुरुआत हो गई है। जिले की छह जनपद को इसके लिए नए कितने आवास बनाना है इसकी सूची सौप दी गई है। वर्ष 2019 – 20 में जो टारगेट दिए गए थे, वो अब तक पूरे नहीं हुए है, इनके बीच नए लक्ष्य दे दिए गए है। इस योजना में सबसे कम कार्य आदिवासी क्षेत्र सैलाना व बाजना जनपद में हुआ है। प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की थी।
इस दिन से बदलेगा आपके शहर में वेदर, होगी झमाझम बारिश

पीएम आवास योजना में बने अब तक बने 30 फीसदी आवास
जिले को नए वित्तीय वर्ष के लिए 15474 हजार आवास बनाने का लक्ष्य बनाया गया है। जबकि 6102 आवास का लक्ष्य फिलहाल शासन से मिल गया है। जिले में प्रतिशत की सफलता के मान से बात करें तो वर्ष 2019 – 20 में मात्र 45.06 प्रतिशत कार्य किया गया। इसमे भी बाजना में 37.43 तो सैलाना में 40.13 प्रतिशत निर्माण कार्य ही हो पाए। जिले के जावरा में 85.71, रतलाम में 51.63 प्रतिशत, आलोट में 67.05 व पिपलोदा में 56.68 प्रतिशत कार्य 31 मार्च तक ही पूरा हो पाया था। एक वजह जनवरी के बाद से कोरोना वायरस का प्रभाव व निर्माण कार्य ठप होना भी बताया जा रहा है। जिले में कुल 1796 आवास कार्य का निर्माण कार्य तो सरेंडर कर दिया गया। इसमे आलोट जनपद में 61, बाजना में 319 आवास, जावरा में 126 आवास, पिपलोदा में 113 आवास, रतलाम में 107 आवास, सैलाना में 1070 आवास सरेंडर किए गए।

हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका

pmay.jpg
दिया इतना लक्ष्य
जनपद – पिछले वर्ष – कुल लक्ष्य
आलोट 1381 – 1951
बाजना 3975- 5970
जावरा 238 – 685
पिपलोदा 367 – 835
रतलाम 246 – 899
सैलाना 3165 – 5104
कुल 9372 – 15474

Home / Ratlam / प्रधानमंत्री आवास योजना में जारी हुए नए टारगेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो