scriptरतलाम में टेंशनः कोरोना ने बढ़ाया दायरा, अब हर दिन बढ़ने लगे ज्यादा मरीज | ratlam corona cases update news | Patrika News
रतलाम

रतलाम में टेंशनः कोरोना ने बढ़ाया दायरा, अब हर दिन बढ़ने लगे ज्यादा मरीज

अब तक के सबसे अधिक मरीज आए सामने, सुबह 10 ठीक होकर घर गए तो शाम को आए 30 नए सामने

रतलामAug 24, 2020 / 03:38 pm

Manish Gite

ccorona.jpg

ccorona

रतलाम. जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा गंभीर रुप से बढ़ रहा है। मेडिकल कॉलेज के कोविड चिकित्सालय से रविवार सुबह 10 मरीज ठीक होकर घर गए तो शाम को अब तक के सबसे अधिक 30 मरीज सामने आ गए। सूचना मिलने के बाद प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग का अमला इन मरीजों के घर पहुंचा व परिवार के सदस्यों को क्वारंटीन किया गया।

जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 755 हो गई है। जिस तेज गति से मरीज प्रतिदिन आ रहे है, इनकी संख्या इस माह के अंत तक एक हजार होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। पिछले एक पखवाड़े में मृतकों की संख्या भी बढ़ोतरी हुई है। इन सब के बीच रावटी क्षेत्र में जो एक ग्रामीण महिला कोरोना पॉजिटिव के रुप में सामने आई थी उसकी तलाशी का अभियान पूरा हो गया।

 

इन क्षेत्रों से आए मरीज सामने :-:

मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जो नए मरीज सामने आए है उनमें सेजावता के 40 वर्षीय पुरुष, जीएमसी परिसर रतलाम के 25 वर्षीय युवक, टाटानगर की 25 वर्षीय युवती, डोंगरे नगर के 29 वर्षीय पुरुष, फतेहपुर ताल की 36 वर्षीय महिला, ग्राम तीतरी के 32 वर्षीय पुरुष, न्यू काजीपुरा रतलाम के 47 वर्षीय पुरुष, धनजी भाई के नोहर के 55 वर्षीय पुरुष, गोपालपुरा ईसरथुनी के नजदीक के 21 वर्षीय युवक, अपूर्व कॉलोनी बड़बड़ रोड की 45 वर्षीय महिला, 32 वर्षीय पुरुष, 28 वर्षीय महिला, 30 वर्षीय महिला, 25 वर्षीय पुरुष, संचेती कॉलोनी गेट नंबर 1 के 26 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनके अलावा बड़ी शीतला माता क्षेत्र की 29 वर्षीय महिला, 50 वर्षीय महिला, 40 वर्षीय पुरुष, 32 वर्षीय महिला, 15 वर्षीय बालक मलवासी पुरा जावरा के 33 वर्षीय पुरुष, पानी की टंकी के पास रिंगनोद के 72 वर्षीय पुरुष, नया बाजार रिंगनोद के 28 वर्षीय पुरुष, पिपलिया सिसोदिया की 58 वर्षीय महिला, ताल के 60 वर्षीय पुरुष, नई आबादी कंडर वासा के 66 वर्षीय पुरुष, ग्राम घटवास के 48 वर्षीय पुरुष, डेलवास आलोट के 32 वर्षीय पुरुष, अरिहंत परिसर रतलाम की 55 वर्षीय महिला, रामगढ़ रतलाम के 60 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव पाए गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो