scriptVIDEO रतलाम में गैंगरैप के आरोपी का बढ़ाया पुलिस रिमांड | ratlam gang rape VIDEO hindi news | Patrika News
रतलाम

VIDEO रतलाम में गैंगरैप के आरोपी का बढ़ाया पुलिस रिमांड

गैंगरैप के बाद प्रदर्शन में जिनको नोटिस मिले उनका प्रकरण वकील राकेश शर्मा फ्री में लडे़ंगे। बता दे कि प्रदर्शन के बाद पुलिस ने बड़ी संख्या में कॉलेज के विद्यार्थियों को नोटिस थमा दिए थे। इधर होटल के मैनेजर का रिमांड समाप्त होने के बाद इसकी समय सीमा को बढ़ा दिया गया है।

रतलामSep 30, 2019 / 11:35 am

Ashish Pathak

ratlam gangrape video latest hindi news

ratlam gangrape video latest hindi news

रतलाम। रतलाम में स्कूली छात्रा के साथ हुए गैंगरैप के बाद प्रदर्शन करने वाली कॉलेज की छात्राओं व छात्रों को रतलाम पुलिस ने नोटिस दे दिया था। इनके प्रकरण फ्री में लडऩे का निर्णय रतलाम अभिभाषक संघ के सदस्य व वकील राकेश शर्मा ने लडऩे की घोषणा की है। गैंगरैप में आरोपी बनाए गए होटल आशीर्वाद के मैनेजर दीपक उर्फ दीपू पिता सीताराम को रविवार को दो दिन की पुलिस रिमांड अवधि खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पुलिस ने आरोपी का और पुलिस रिमांड मांगा तो न्यायालय ने इसे स्वीकार करते हुए आरोपी को 1 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
MUST READ : गैंगरैप VIDEO वाह रे एमपी पुलिस, गैंगरैप का विरोध करने पर नोटिस

VIDEO रतलाम में निजी स्कूल की छात्रा से गैंगरेप, विरोध में बेटियां उतरी सड़क पर

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी को सीसीटीवी फुटेज दिखाकर होटल में आने वाली नाबालिक लड़कियों, महिलाओं की पहचान कराने के लिए पुलिस ने रिमांड मांगा था। पूर्व के आरोपी पुलिस को बहुत ज्यादा सहयोग नहीं कर रहे हैं जिससे जांच में अभी बहुत ज्यादा तथ्य सामने नहीं आ रहे हैं। गौरतलब है कि शनिवार को पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा गठित की गई एसआईटी ने होटल संचालक प्रदीप अग्रवाल को भी गिरफ्तार कर लिया था।
MUST READ : गैंगरैप VIDEO गैंगरैप के विरोध में स्कूल में तोडफ़ोड, जमकर चले पत्थर

स्कूली छात्रा से गैंगरेप पर छात्रों में आक्रोश, बलात्कारियों को मिले ये सज़ा, देखें वीडियो

rape_case.jpg
केस नि:शुल्क लड़ेंगे एडवोकेट शर्मा
गैंग रैप पीडि़त छात्रा के आरोपियों और होटल संचालक को भी आरोपी बनाकर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कन्या महाविद्यालय के सामने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के छात्र नेताओं ने 25 सितंबर को दो घंटे से ज्यादा समय तक आंदोलन किया था। इस दौरान हुए चक्काजाम और इसमें सहयोग करने वालों को स्टेशन रोड थाना पुलिस ने यातायात बाधित करने को लेकर नोटिस देकर जवाब तलब किया था। हालांकि अब तक किसी ने भी जवाब नहीं दिया है। अब इस मामले में एडवोकेट राकेश शर्मा ने अपनी तरफ से ऐलान किया है कि जिन्हें भी नोटिस जारी किया गया है यदि उनका केस कोर्ट में जाता है तो उनकी तरफ से वे नि:शुल्क केस लडऩे को तैयार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो