12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन जरूरी दिनों के लिए… अब 5 रुपए में सेनेटरी पेड

उन जरूरी दिनों के लिए... अब 5 रुपए में सेनेटरी पेड

less than 1 minute read
Google source verification

रतलाम

image

Akram Khan

Feb 17, 2020

उन जरूरी दिनों के लिए... अब 5 रुपए में सेनेटरी पेड

उन जरूरी दिनों के लिए... अब 5 रुपए में सेनेटरी पेड

रतलाम। पीरियड में अब लड़कियों को महंगे पेड लेने में संकोच नहीं करना पड़ेगा क्योंकि अब जावरा शहर में ही 5 रुपए में पैड मिलेगा। इसकी तैयारी हो चुकी है। माहवारी के दौरान युवती और महिलाओं में होने वाली समस्याओं तथा महंगे सेनेट्री पेड़ का उपयोग नहीं कर पाने वाली महिलाओं को अब महज 5 रुपए में सस्ता सेनेट्री उपलब्ध होगा। ताकि निर्धन वर्ग की महिलाओं को युवतियों को कपड़ा उपयोग ना करना पड़ा। पहली सेनेट्री पेड़ वेडिंग मशीन महिला चिकित्सालय में लगाई गई है।

लायंस इंटरनेशनल की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन तथा लायंस क्लब जावरा ओजस की कविता चौहान ने लायंस इंटरनेशनल की डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1 के गर्वनर के हाथों शासकीय चिकित्सालय प्रभारी को भेंट की, उक्त सेनेट्री पेड वेंडिंग मशीन का इंस्टालेशन शहर के महिला चिकित्सालय में किया गया है। जहां से युवतियां व महिलाऐं महज ५ रुपए का सिक्का डालकर अपनी आवश्यकता अनुसार नेपकीन प्राप्त कर सकती है।

लायंस इंटरनेशनल की डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1 की महिला स्वास्थ सेवा डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन कविता चौहान ने बताया कि लायंस क्लब ओजस की आधिकारिक यात्रा पर जावरा आए डिस्ट्रिक्ट गर्वनर अजय सेंगर, डिस्ट्रिक्ट सचिव प्रदीप काबरा, रीजन चेयरमेन संजय गुणावत, इंदौर से आए नरेन्द्र मेहता के हाथों सेनेट्री पेड वेंडिंग मशीन का लोकापर्ण महिला चिकित्सालय में किया गया, इस दौरान बीएमओ तथा चिकित्सालय प्रभारी डॉ दीपक पालडिया को वेडिंग मशीन की चाबी भेट कर उन्है मशीन सौंपी। इसके बाद चिकित्सालय की स्टॉफ नर्स और अन्य कर्मचारियों को मशीन चलाने की विधि बताई। डॉ पालडिय़ा ने उक्त मशीन को पूरी तरह से महिलाओं के लिए उपयोग बताते हुए उसे सुरक्षित स्थान पर कवर्ड कर लगाने की बात कहीं, इस दौरान ओजस अध्यक्षा सुधा मेहरा, सचिव दीपिका सोनी, कोषाध्यक्ष रमा अग्रवाल, लायनेस पूर्वाध्यक्ष यास्मीन खान, पुष्पा वरूण आदि के साथ महिला चिकित्सालय का स्टॉफ मौजुद रहा।