12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हम तो खड़े तेरे द्वार सुनने करुणा पुकार.. पर थिरके भक्त

हम तो खड़े तेरे द्वार सुनने करुणा पुकार.. पर थिरके भक्त

less than 1 minute read
Google source verification

रतलाम

image

Akram Khan

Feb 23, 2020

हम तो खड़े तेरे द्वार सुनने करुणा पुकार.. पर थिरके भक्त

हम तो खड़े तेरे द्वार सुनने करुणा पुकार.. पर थिरके भक्त

रतलाम। पंथ पिपलोदा में श्री खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन हुआ। छप्पन भोग के साथ इस दौरान अखंड ज्योति लगाकर बाबा का दरबार को सजाया गया। आयोजन पालीवाल की बावड़ी स्थित श्री भोलेलाथ महादेव मंदिर पर हुआ।

भजन संध्या के आयोजन के दौरान बाबा खाटू श्याम के प्रसिद्ध भजन गायक बंटी सोनी मक्सी व बाबा हारे के सहारे खाटू नरेश भजन गायिका आशा सोनू राठौर उज्जैन के द्वारा गणपति वंदना बाबा महाकालेश्वर की पूजन अर्चना कर मधुर मधुर भजनों के साथ आयोजन की शुरुआत हुई। हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा, हम तो खड़े तेरे द्वार सुनने करुणा पुकार.. सहित कई मधुर भजनों का दौर देर रात तक जारी रहा। संतोष पालीवाल द्वारा बाबा महाकाल का जलाभिषेक दुग्ध अभिषेक कर श्री खाटू श्याम भगवान के छप्पन भोग लगाकर ज्योत लगाई गई। आयोजन ताजखेड़ा में पालीवाल परिवार द्वारा किया गया। संतोष पालीवाल, हरीश पालीवाल, अरविंद पालीवाल ने भजन गायकों का स्वागत किया।

गांव सहित आसपास के क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व उत्साह व हर्ष के साथ मनाया गया। नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से अभिषेक व पूजन का दौर चला। भगवान का भांग से श्रृंगार किया गया। जल व दूध से अभिषेक पंडितों द्वारा करवाए गए। सुबह से लेकर देर शाम तक मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। इस दौरान विभिन्न चौराहों पर डीजे की धून पर युवा नृत्य करते देखें गए। किशनगढ़ में माता मंदिर में भी महादेव की पूजन हुई।