scriptसमर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की तैयारी: किसानों को परेशानी न हो इसलिए बनेंगे 51 खरीदी पंजीयन केंद्र | samarthan mulya kharidi yojana | Patrika News
रतलाम

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की तैयारी: किसानों को परेशानी न हो इसलिए बनेंगे 51 खरीदी पंजीयन केंद्र

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की तैयारी: किसानों को परेशानी न हो इसलिए बनेंगे 51 खरीदी पंजीयन केंद्र

रतलामJan 23, 2019 / 05:19 pm

Yggyadutt Parale

patrika

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की तैयारी: किसानों को परेशानी न हो इसलिए बनेंगे 51 खरीदी पंजीयन केंद्र

जिला स्तरीय उपार्जन समिति की बैठक में कलेक्टर ने कहा गेहूं का समर्थन मूल्य १८४० रुपए प्रति क्विंटल

रतलाम। समर्थन मूल्य पर गेहूं पंजीयन की आवश्यक तैयारियों के लिए जिला स्तरीय उपार्जन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिसमें रबी विपणन वर्ष 2019-20 में गेहूं का समर्थन मूल्य 1840 रूपए प्रति क्विंटल होगा। गेहूं का उपार्जन 25 मार्च से 24 मई की अवधि में किया जाएगा। इसके लिए पंजीयन 21 जनवरी से 23 फरवरी तक प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। जिले में 51 पंजीयन केन्द्रों स्थापित किए।
कलेक्टर रूचिका चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि कृषकों को गेहूं उपार्जन वर्ष 2019-20 हेतु नवीन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। रकबा भू-अभिलेख का गिरदावरी रिकार्ड 20 जनवरी 2019 के आधार पर दर्ज होगा यदि खसरों की गिरदावरी पूर्ण न हो तो कृषकों से फसल के संबंध में पंजीयन में ली गई जानकारी ई-उपार्जन में इंन्द्राज की जावेगी। गिरदावरी डाटा में आपत्ति होने पर वे सुधार करने के लिए क्षेत्रिय तहसीलदार को आवेदन कर सकेगे। तहसीलदार भू-अभिलेख में दावे आपत्ति का निपटारा कर भू-अभिलेख आनलाईन में अंतिम प्रविष्टी करेंगे। कृषकों को पंजीयन फार्म निकट के पंजीयन केन्द्र से नि:शुल्क प्राप्त होगे। पंजीयन समितियों पर आवश्यक व्यवस्थाएं एवं मुलभूत सुविधाएं पंजीयन केन्द्रों पर तत्काल उपलब्ध कराने के लिए उपायुक्त सहकारिता एवं महाप्रबंधक केन्द्रीय सहकारी बैंक जिला रतलाम को आदेशित किया गया है।

यह दस्तावेज आवश्यक
पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार नम्बर, समग्र आईडी, स्वयं का मोबाईल नम्बर, राष्ट्रीकृत एवं शेड्युल्ड अथवा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं उनकी शाखाओं का स्वयं का एकल खाता नम्बर संयुक्त खाता मान्य नहीं, बैंक ब्रांच का नाम व आईएफएससी कोड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति, भूमि खाते-खसरा, ऋण पुस्तिका, वनाधिकार पट्टा आदि के दस्तावेज की प्रति, भूमि स्वंय के नाम न होने पर भुमि स्वामी के साथ निर्धारित प्रारूप में सिकमी-बटाई अनुबंध की प्रति आवश्यक है। आधार नम्बर, बैंक खाता, माबाईल नम्बर, समग्र आईडी व्यक्तिगत पहचान यूनिक होने से स्वयं का ही उपलब्ध कराए एक बार पंजीयन में दर्ज होने पर पुन: दुसरे कृषक के लिए दर्ज नहीं हो पाएंगे।

मूक पशुओं का रूके निर्यात, जैन महावीर सेना ने शुरू किया विरोध हस्ताक्षर अभियान

फोटो आरटी-२३१६-

रतलाम। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अप्रैल 2019 में इंदौर एयरपोर्ट से मूक एवं निरीह पशुओं की शारजाह निर्यात योजना से रतलाम मालवा एवं संपूर्ण देश के जैन समाज में गहरा रोष व्याप्त है। मालवा की भूमि सदा काल पशु प्रेमी गोसेवक एवं संतों की भूमि रही है। यहां से इस प्रकार से भेड़ बकरियों एवं पशुधन के विदेशी निर्यात का निर्णय कतई उचित नहीं है। सरकार के इस निर्णय के विरोध एवं उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के लिए रतलाम में जैन महावीर सेना ने रविवार को लोकेंद्र भवन कंपाउंड में हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसमें आम जनता का भरपूर सहयोग मिला एवं 300 से अधिक लोगों ने एवं समाजजनों ने पत्र पर हस्ताक्षर किए। जैन महावीर सेना के पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर रुचिका चौहान को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेश दरडा, प्रदेश अध्यक्ष उमरावमल मूणत, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सेठिया, प्रदेश संयोजक पंकज बाफना, मंत्री एव प्रदेश सह संयोजक विकास जैन, राजेश बाफना, प्रदीप मूथा, प्रदीप लोढ़ा एवं प्रतीक जैन मौजूद रहे।

Home / Ratlam / समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की तैयारी: किसानों को परेशानी न हो इसलिए बनेंगे 51 खरीदी पंजीयन केंद्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो