scriptरेलवे बायपास लाइन : जल्द शुरु होगा भूमि अधिग्रहण, सर्वे पूरा | Survey of railway bypass line completed land acquisition start soon | Patrika News
रतलाम

रेलवे बायपास लाइन : जल्द शुरु होगा भूमि अधिग्रहण, सर्वे पूरा

16 से बढ़कर 31 किमी. हो गई प्रस्तावित रेलवे बायपास लाइन..

रतलामDec 05, 2021 / 09:26 pm

Shailendra Sharma

ratlam_rail_bypass.jpg

रतलाम. रेलवे रतलाम-खंडवा आमान परिवर्तन योजना अंतर्गत एक बायपास लाइन का निर्माण कार्य को मंजूर कर चुकी है। पूर्व में नौगांवा से डॉ. आरके नगर तक प्रस्तावित बायपास 16.5 किमी लंबी रेल लाइन को अब मोरवानी तक बनाया जाएगा। इससे इसकी लंबाई बढ़कर 31 किमी हो गई है। इसका सर्वे कार्य पूरा हो गया है व अब भूमि अधिग्रहण के लिए कार्रवाई की जाना है। रेलवे ने वर्ष 2006 – 07 में जब रतलाम-खंडवा आमान परिवर्तन की योजना बनाई थी, तब ही एक बायपास लाइन बनाने का निर्णय लिया था। ईटावा माताजी – नौगांवा के रास्ते डॉ. आरके नगर तक करीब 16.5 किमी लंबी इस रेल लाइन के लिए मंजूरी रेलवे के आला कार्यालय से हुई थी। इसका उद्देश्य भोपाल – उज्जैन – फतेहाबाद के रास्ते व इंदौर – फतेहाबाद के रास्ते आने वाली वो मालगाड़ी या यात्री ट्रेन जिनको रतलाम में स्थान की कमी के चलते ठहराव नहीं दिया जा सकता, उसको बड़ोदरा के करीब बने छायापुरी स्टेशन की तरह डॉ. आरके नगर में ठहराव देने की योजना रही। इसके अलावा वे मालगाड़ी जो थ्रू निकालना होती है उनको रतलाम लाए बगैर ही इस मार्ग से बड़ोदरा – अहमदाबाद – मुंबई के रास्ते भेजा जा सकता है।

 

 

बदलाव से अधिक लाभ
रेलवे के आला अधिकारियों के अनुसार ईटावा माताजी – धराड़ – नौगांवा के रास्ते अब जो नई रेल लाइन डाली जाएगी वो मोरवानी तक रहेगी। इससे मोरवानी के रास्ते ट्रेन को सीधे कोंकण रेलवे, मुंबई सेंट्रल, वसई – पनवेल के रास्ते दक्षिण भारत से लेकर विभिन्न फोर्ट भेजा जा सकेगा। इसके लिए रेलवे ने सर्वे कार्य से लेकर पूरी योजना बना ली है। जो जरूरी नक्शे से लेकर होने वाले व्यय की जानकारी भी पूरी योजना में दी गई है।

 

 

ये भी पढ़ें- 200 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, रेलवे ने शुरु किया काम

 

 

करीब 50 करोड़ का व्यय
रेलवे के आला अधिकारियों के अनुसार 31 किमी लंबी रेल लाइन पर भूमि अधिग्रहण के अलावा सिर्फ रेल लाइन डालने पर ही करीब 50 करोड़ रुपए का व्यय आएगा। इसके अलावा सिग्नल सहित अन्य कार्यो पर व्यय अलग रहेगा। बायपास रेल लाइन को भूमि अधिग्रहण करने के बाद आगामी तीन वर्षो में पूरा करने की योजना है। इस योजना के पूरे होने से एक अतिरिक्त रेलवे स्टेशन की सौगात तो मिलेगी ही इसके साथ – साथ एक नया रेल मार्ग रतलाम को मिलेगा।

 

 

ये भी पढ़ें- जबड़े में शिकार को दबाकर झाड़ियों से निकलकर सामने आया बाघ

 

 

हमारा प्रयास जल्दी हो कार्य
हमारा प्रयास है कि भूमि अधिग्रहण सहित अन्य कार्य जल्दी से हो। इससे मंडल सहित रेलवे को बड़ा लाभ होगा। रेलवे के निर्माण विभाग ने इसके लिए जरूरी सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया है।
विनीत गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक

देखें वीडियो- रेत चोरी के लिए नर्मदा नदी में माफिया बना रहा रास्ता

https://www.dailymotion.com/embed/video/x862j0m

Home / Ratlam / रेलवे बायपास लाइन : जल्द शुरु होगा भूमि अधिग्रहण, सर्वे पूरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो