scriptWatch VIDEO: Amazing work of Ratlam BJP MLA | देखें VIDEO : रतलाम विधायक का कमाल, एक साल में होने वाले काम को कर दिया दो माह में | Patrika News

देखें VIDEO : रतलाम विधायक का कमाल, एक साल में होने वाले काम को कर दिया दो माह में

locationरतलामPublished: Jun 06, 2023 09:56:36 am

Submitted by:

Ashish Pathak

रतलाम शहर में हर साल गर्मी में पेयजल की समस्या आती है। अब ऐसा नहीं होगा। इसके लिए रतलाम विधायक ने कमाल कर दिया। जो काम एक साल में होता, वो दो माह में कर दिखाया है।

Watch VIDEO: Amazing work of Ratlam BJP MLA
Watch VIDEO: Amazing work of Ratlam BJP MLA,Watch VIDEO: Amazing work of Ratlam BJP MLA,Watch VIDEO: Amazing work of Ratlam BJP MLA
रतलाम. रतलाम शहर में हर साल गर्मी में पेयजल की समस्या आती है। अब ऐसा नहीं होगा। इसके लिए रतलाम विधायक ने कमाल कर दिया। जो काम एक साल में होता, वो दो माह में कर दिखाया है। शहर को इसी माह के अंत से प्रतिदिन 32 नहीं बल्कि 47 एमएलडी पेयजल मिलने लगेगा। इसके लिए नगर निगम ने अमृत मिशन - 2 योजना में 3.95 करोड़ रुपए की लागत के 8 नए मोटर पंप खरीदने की शुरुआत की है। योजना में 5 नए मोटर पंप आ गए है। इनमें से धोलावाड़ के पूर्व के इंटकवेल में 3 और मोरवानी स्थित फिल्टर प्लांट में 2 को लगाया जाएगा। नए मोटर पपं लगने के बाद इंटकवेल, फिल्टर प्लांट सहित संपवेल की शहर में पेयजल भेजने की क्षमता में वृद्धि हो जाएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.