31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाली घर से हर महीने कमाइए 80 हजार रुपए, बस करना है ये काम

अगर आपका घर खाली है आैर आप उससे कमार्इ करना चाहते हैं तो बढ़िया मौका है। आप अपने घर को किसी सामान्य किराएदार को देने की बदले होटल रूम बुकिंग साइट से लिंक कराकर फायदा ले सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Aug 06, 2018

Rent

खाली घर से हर महीने कमाइए 80 हजार रुपए, बस करना है ये काम

नर्इ दिल्ली। अगर आपका घर खाली है आैर आप उससे कमार्इ करना चाहते हैं तो बढ़िया मौका है। आप अपने घर को किसी सामान्य किराएदार को देने की बदले होटल रूम बुकिंग साइट से लिंक कराकर फायदा ले सकते हैं। एेसे कर्इ लोग है जो इस तरह से कई उदाहरण ऐसे देखे गए हैं कि लोगों ने अपने खाली घर से महीने में 50 हजार रुपए से 80 हजार रुपए तक कमा रहे हैं। बस आपको इसके लिए अपने घर को एयरनब , गोआईबीबो, ट्रिप एडवाइजर , होमस्टे.कॉम, बुकिंग.कॉम साइट्स से आदि पर अपने घर को लिंक कराना होगा। आइए आपको भी बताते हैं कि आप अपने खाली घर से किस तरह से कैसे कमार्इ कर सकते हैं?

कर रहे हैं 80 हजार रुपए तक की कमार्इ
मौजूदा समय में एेसी कर्इ साइट्स हैं, जो अापके घर को लिंक करती है। जिसके बाद आपको क्लाइंट देती हैं। जानकारों की मानें तो एक कमरे की कीमत 1500 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक मिल रहा है। जिसमें होटल जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। खाने पीने से लेकर वो तमाम चीजें जो एक होटल के कमरें में मिलती है वो इन कमरों में दी जा रही हैं। वहीं कर्इ कमरें एेसे हैं जिनके सामने टेरिस गार्डन हैं। जिनकी कीमत 2500 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक कीमत है। जिससे आप महीने में 50 हजार रुपए से लेकर 80 हजार रुपए तक की कमार्इ कर सकते हैं।

इस तरह करा सकते हैं साइट्स से लिंक
- पहले आपको अपनी प्रोपर्टी को वेबसाइट पर रजिस्टर करना होता है।
- ऑनलाइन ही एक परमिट मिलता है।
- हर राज्य में नियम अलग हैं, कई में लोगों को जिले के टूरिस्ट ऑफिस भी जाना पड़ता है।
- जिस भी पोर्टल से आप अपने रूम, फ्लोर या घर को लिंक करेंगे वह उसके बदले आपसे कमीशन लेगा।
- अलग-अलग पोर्टल 3-6 फीसदी के बीच कमीशन लेते हैं।
- आपका घर या कमरा जितना डेस्टीनेशन के नजदीक होगा उतना ज्यादा आपको कमरें के रुपए मिलेंगे।

Story Loader