
नई दिल्ली। पिज़्ज़ा किसे नहीं पसंद। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सब इसके दीवाने हैं। ऐसे में कितना अच्छा हो अगर आप घर पर ही ब्रेड पिज़्ज़ा बनाए और सबकी वाह—वाही ले । कम समय में बनने वाला यह झटपट टेस्टी रेसिपी आपके घर में सबको पसंद आएगी । बच्चे तो बार-बार आपको इसे बनाने को कहेंगे। आइए आज हम आपको पिज़्ज़ा का एक नया रूप ब्रेड पिज़्ज़ा रेसिपी सिखाते है।
रेसिपी में लगने वाला समय:
20 से 30 में आपका ब्रेड पिज्जा रेसिपी तैयार हो जाएगा ।
ब्रेड पिज़्ज़ा रेसिपी की सामग्री:
बनाने की विधि:
स्टेप 1—सबसे पहले ब्रेड की स्लाइस पर मक्खन लगा लें फिर इसपर टोमैटो/पिज्जा सॉस लगा ले ।
इसके बाद इसपर शिमला मिर्च, टमाटर, प्याज डाल दे। फिर इसपर स्वीट कॉर्न, काली मिर्च पाउडर और नमक छिड़क दें. इसके बाद चीज डाल दें।
स्टेप 2— सारी तैयारी करने के बाद एक नॉनस्टिक तवे को मध्यम आंच में हल्का गर्म कर 1 से डेढ़ चम्मच मक्खन डालें । जब मक्खन गर्म हो जाए तो आंच को कम कर दें और तवे पर जितने ब्रेड पीस आ जाएं, उतने रख ले। इसके बाद तवे को प्लेट से ढक लें और करीब 5 मिनट तक पकाएं ।
स्टेप 3—बीच में ढक्कन खोल कर देखते रहें।
जब शिमला मिर्च नर्म हो जाए, अथवा ब्रेड कुरकुरी हो जाए तो पिज्जा को तवे से निकाल लें।
ब्रेड पिज्जा तैयार है। इसे प्लेट पर निकालें और टोमैटो सॉस के साथ गरमा गरम सर्व करें।
Updated on:
07 Sept 2021 12:58 pm
Published on:
07 Sept 2021 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरैसिपीज
ट्रेंडिंग
