
नई दिल्ली। Jeera Rice Recipe: जीरा राइस एक आसान और स्वादिष्ट चावल की रेसिपी है जिसे जीरा, घी और बासमती चावल के साथ बनाया जाता है। यह आमतौर पर पसंद के दाल व्यंजनों के साथ परोसा जाता है और दाल तड़का रेसिपी के साथ बेहतर होता है। लेकिन किसी भी ग्रेवी आधारित करी के साथ परोसा जा सकता है।
अधिकांश भारतीय व्यंजनों में चावल के व्यंजन प्रमुख भूमिका निभाते हैं। यह साधारण उबले हुए चावल से लेकर मसाले से भरपूर बिरयानी रेसिपी तक हो सकती है, जिसे साइड डिश के साथ या बिना किसी साइड डिश के साथ परोसा जा सकता है। ऐसी ही एक सरल और पसंदीदा रेसिपी है जीरा राइस रेसिपी जो लंबे दाने वाले चावल और जीरा के साथ बनाई जाती है।
जीरा राइस बनाने की विधि
Updated on:
14 Sept 2021 04:41 pm
Published on:
14 Sept 2021 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरैसिपीज
ट्रेंडिंग
