25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Different Kadhi Recipe: कढ़ी बनाने की विभिन्न विधियां

Different Kadhi Recipe: भोजन में कभी-कभी सब्जी अथवा दाल के स्थान पर कुछ बदलाव लाने के लिए इन विधियों द्वारा स्वादिष्ट कढ़ी बना सकते हैं।

3 min read
Google source verification
kadhi_recipes.jpg

नई दिल्ली। Different Kadhi Recipe: मुख्य रूप से उत्तर-पश्चिम भारत की एक लोकप्रिय व्यंजन कढ़ी लगभग संपूर्ण भारत में ही जानी जाती है। बेसन और खट्टे दही दो मुख्य सामग्रियों के इस्तेमाल से बनने वाली कढ़ी कई प्रकार से बनाई जाती है। तो आइए जानते हैं कुछ लोकप्रिय कढ़ी बनाने की विधियां:

1. गुजराती कढ़ी रेसिपी
सामग्री-
गुजराती कढ़ी बनाने के लिए आपको चाहिए एक कप दही, 4 बड़े चम्मच बेसन, 2 छोटी चम्मच चीनी, 1/2 छोटा चम्मच जीरा और राई, 1 या 2 खड़ी लाल मिर्च, नमक स्वादानुसार, 6-7 करी पत्ते, 4-5 लौंग, दो चुटकी हींग, डेढ़ छोटा चम्मच अदरक हरी मिर्च का पेस्ट, 2 छोटा चम्मच तेल, 3 कप पानी, एक बड़ा चम्मच बारीक कटा हरा धनिया।

बनाने का तरीका-
सर्वप्रथम अच्छी तरह फेटें हुए दही में एक कप पानी डालकर मिला लें। अब एक कटोरे में बेसन को छान लें और उसमें नमक, चीनी तथा 2 कप थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर मिला लें अब इसमें पहले से फेंटा हुआ दही मिला लें। इसके बाद एक कढ़ाई में तेल गर्म करके उसमें जीरा, राई, खड़ी लाल मिर्च और हींग डालकर कुछ सेकेंड भूने। फिर करी पत्ते डालकर कुछ सेकेंड और भूने। इसके बाद अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट डालकर 25 मिनट के लिए भूने तथा बेसन और दही के घोल को कढ़ाई में डाल कर अच्छे से मिला लेंगे। इसे करछी से तब तक चलाएं जब तक एक उबालना आ जाए।

एक उबाल आ आने पर आंच धीमी कर कढ़ी को 5-6 मिनट तक पकाएंगे। अगर कढ़ी गाढ़ी हो गई है तो बाकी बचा हुआ पानी डालकर थोड़ा और पका लेंगे। स्वादिष्ट गुजराती कढ़ी तैयार है। इसे हरे धनिए की पत्तियों से सजाकर खिचड़ी, सादा चावल या रोटी के साथ भी परोसा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

2. पकोड़े वाली कढ़ी रेसिपी
सामग्री- पकोड़े वाली कढ़ी बनाने के लिए आपको चाहिए 200 ग्राम बेसन, 400 ग्राम खट्टा दही, 2 चुटकी हींग, 1 बड़ा चम्मच तेल, आधा छोटा चम्मच जीरा, आधा छोटा चम्मच मेथी के दाने और हल्दी पाउडर, एक चौथाई चम्मच लाल मिर्च पाउडर, नमक स्वाद अनुसार, बारीक कटी 2-3 हरी मिर्च, एक बड़ा चम्मच बारीक कटा हरा धनिया, पकौड़ी तलने के लिए तेल।

सबसे पहले कढ़ी बनाने के लिये बेसन को किसी बर्तन में छान लेंगे और पानी मिलाकर बेसन का गाढ़ा घोल बना लेंगे। बेसन के घोल को अच्छी तरह से फैंट लेंगे और उस घोल को दो बराबर भागों में बाँट लेंगे।

पकौड़ी बनाने का तरीका-
कढा़ई में तेल गरम कर बेसन के एक भाग की पकौड़ियाँ बनाएंगे प्रोग्राम। उसके लिए किसी छोटे चमचे या हाथों से थोड़ा-थोड़ा बेसन का घोल लेकर गरम तेल में डालेंगे। एक बार में जितनी पकोड़ियां आसानी से तेल में आ सकें उतनी ही डालेंगे। करछी की सहायता से पकौड़ी हल्की भूरी होने तक पूरी पलट पलट पलट कर तल लेंगे। इसी प्रकार बाकी पकौड़ियां भी बना लेंगे।

कढ़ी बनाने का तरीका-
सबसे पहले दही को मथकर एक बर्तन में निकाल लेंगे। फिर बचे हुए बेसन को फैंटे हुये दही में मिलाकर उसमें 1.2 लीटर पानी मिला देंगे। इसके बाद जिस कढ़ाई में पकौड़ी बनाई थी उसमें से एक बड़ा चम्मच तेल बचाकर बाकी का सारा तेल निकाल लेंगे। तेल को गरम करके हींग, जीरा मैथी डालकर चटकने देंगे। फिर उसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और हरी मिर्च डाल देंगे। मसाले में दही-बेसन का घोल डाल कर चमचे से तब तक चलाते रहें, जब तक घोल गाड़ा न हो और उसमें उबाल ना आ जाए।

उबाल आने के बाद पकौड़ियाँ डाल देंगे तथा चमचे से चलाएंगे। फिर एक और उबाल आने के बाद उसमें नमक डालकर मिला लेंगे। कढ़ी को दो-तीन मिनट के अंतराल पर चलाते हुए करीब 15 मिनट तक धीमी आंच पर पकने देंगे। अगर कढ़ी के ऊपर किनारों की ओर बेसन की मलाई आ आ गई तो गैस बंद कर देंगे। तैयार है पकोड़े की कढ़ी। इसे हरे धनिए की पत्तियों से सजा कर सादा चावल या रोटियों के साथ परोसें।