
नई दिल्ली। पास्ता किसे नहीं पसंद हम सभी को नाश्ते में पास्ता मिल जाए तो खुशी-खुशी खा लेते हैं । बच्चों का तो पास्ता शाम का फेवरेट स्नैक्स होता है। झटपट यदि कुछ टेस्टी यमी सा बनाना हो तो पास्ता बेस्ट ऑप्शन है। आज के इस रेसिपी में हम आपको पास्ता बनाने की विधि बताएंगे। वह भी आसान 3-step में।
सामग्री
पास्ता 250 ग्राम
आधा कप शिमला मिर्च
आधा कप टमाटर
आधा कप प्याज
एक बड़ा चम्मच लहसुन
एक छोटा चम्मच हरी मिर्च
एक छोटा चम्मच अजवाइन की पत्ती
एक कप टोमैटो प्यूरी
एक छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
दो बड़ा चम्मच चीज
एक छोटा चम्मच चीनी
नमक स्वादानुसार
दो बड़े चम्मच तेल
स्टेप 1– सबसे पहले एक पैन में पास्ता को उबालने के लिए चढ़ा दें । जब यह पक जाए तो उतार कर पानी से छानकर ड्राई कर ले।
स्टेप 2— अब एक पैन में दो चम्मच तेल डालकर उसे गर्म होने दे । तेल के गर्म होते ही इसमें कटी हुई सब्जियां ,अजवाइन टमैटो प्यूरी ,काली मिर्च पाउडर लाल मिर्च पाउडर, चीनी, नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें।
स्टेप 3— जब ग्रेवी अच्छी तरह तैयार हो जाए तो इसमें उबला हुआ पास्ता ऐड करें । और इन सब को अच्छी तरह मिला दें । 2 मिनट तक पकाएं। अब इसमें ऊपर से चीज़ घीस दें।
लीजिए हो गया आपका गरमा— गरम पास्ता तैयार। अब इसे आराम से नाश्ते में खाएं।
टिप— उबले हुए पास्ता को ठंडा पानी से धो लें। ऐसा करने से वो आपस में नही चिपकेंगे।
Updated on:
14 Sept 2021 03:38 pm
Published on:
14 Sept 2021 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allरैसिपीज
ट्रेंडिंग
