19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीवाली पर बनाएं बेसन खोया बर्फी

बाजार से मिठाई लाने की जगह पर घर व्यंजन बनाएं। बेसन खोया बर्फी भी आसानी से बन जाती है। आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sangeeta Chaturvedi

Oct 30, 2015


बाजार से मिठाई लाने की जगह पर घर व्यंजन बनाएं। बेसन खोया बर्फी भी आसानी से बन जाती है। आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि...



क्या चाहिए

बेसन दो कप, मावा एक कप, आधा कपन कंडेंस्ड मिल्क, चौथाई कप पाउडर शुगर, कटे हुए काजू, दो चम्मच घी, इलायची पाउडर


barfi besan


ऐसे बनाएं

कढ़ाई में घी गरम करके उसमें काजू के टुकड़े तल लें। काजुओं को निकाल कर उसमें बेसन डालकर भून लें। जब बेसन से घी अलग होने लगे, तब आंच से उतार लें। इसके बाद मावे को दो मिनट गरम कर लें। ताकि थोड़ा ढीला हो जाए।


और पढ़ें-
डिलिशियस कप केक



इसमें कंडेंस्ड मिल्क और पावडर शुगर मिलाएं। इसमें इलायची पाउडर, भुने हुए काजू के टुकड़े, बेसन मिक्स कर दें। अब कढ़ाई को धीमी आंच पर चढ़ाएं। मिश्रण को चलाती रहें। जब मिश्रण कढ़ाई से चिपकना बंद कर दे। तब आंच से उतार कर एक घी लगी थाली में फैला दें। थोड़ा सूखने पर टुकड़े काट लें। बर्फी तैयार है।