
Sevai kheer recipe
रक्षा बंधन के पवित्र त्यौहार पर हर बहन अपने भाई के लिए बड़े प्यार से कुछ न कुछ खास बनाती है। अगर आप भी खाने की शौकीन है और कुछ मीठा बनाना चाहती हैं तो, भाई के लिए स्पेशल सेवई की खरी बनाइए। रक्षाबंधन पर भाई के लिए बनाइए ये स्पेशल रेसिपीज।
खीर अनेक प्रकार की होती है, लेकिन आज हम आपको टेस्टी सेवई की स्पेशल खीर बनाना सिखाएंगे। तो देर किस बात की आइए जानते हैं सेवई की खीर बनाने की विधि।
विधि
कितने-4 सदस्यों के लिए
तैयारी में समय- 11-15 मिनट
पकाने में समय- 15 मिनट
Published on:
29 Aug 2015 12:43 am
बड़ी खबरें
View Allरैसिपीज
ट्रेंडिंग
